scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में लगे भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तट पर सोमवार तड़के 6.1 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की ओऱ सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तट पर सोमवार तड़के 6.1 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया. भूकंप का केंद्र आचे प्रांत के सिंगकिल शहर से 48 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 48 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है. 

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की ओऱ सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6:30 बजे महसूस किए गए थे. हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, न ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूंकप मेदान में महसूस किया गया है. यह इलाका भूकंप के केंद्र से लगभग 120 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर में स्थित है.

इससे पहले इंडोनेशिया में 21 नवंबर 2022 को भूकंप के झटके महसूस किए थे. तब 5.4 की तीव्रता से आए भूकंप की वजह से 56 लोगों की मौत हो गई. जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए थे. नवंबर के महीने में ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 नवंबर को भूकंप तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.6 थी. 

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement