scorecardresearch
 

Earth Quake In Kabul: काबुल में देर रात लगे भूकंप के झटके, 4.1 की तीव्रता से हिली धरती

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. 4.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से घरों में अलमारियों में रखी चीजें गिरने लगीं. गनीमत रही कि भूकंप की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. भूकंप की वजह से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

काबुल में देर रात को लोग अपने घरों में थे. सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान धरती हिलने लगी. लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों के बाहर निकल आए. 4.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से घरों में अलमारियों में रखी चीजें गिरने लगीं. गनीमत रही कि भूकंप की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक रात 11 बजे काबुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप का केंद्र राजधानी काबुल से 139 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.

ताइवान में भी लगे थे भूकंप के झटके

हालांकि रविवार का दिन ताइवान के लिए भी मुसीबत भरा रहा. ताइवान में 24 घंटे में तीन भयानक भूकंप के झटके लगे. इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है. ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है. शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. जो ताइतुंग की सतह से 10 किलोमीटर जमीन के अंदर पैदा हुआ था.  

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement