इंडोनेशिया में भूकंप के चलते कम से कम 34 लोगों के मारे जाने की खबर है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर है. बचाव कार्य जारी है. घटना में अस्पताल भी तबाह हुए हैं और मलबों के नीचे स्वास्थ्यकर्मी भी फंसे हुए हैं.
इंडोनेशियाई अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की रात सुलावेसी द्वीप पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद आए आफ्टरशॉक और भूस्खलन के चलते कई इमारतें, अस्पताल और पुल भी तबाह हो गए.
शहर में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई. इंडोनेशिया के मौसम विभाग के मुताबिक अब भी आफ्टरशॉक आने के आसार हैं.हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग की तरफ से सुनामी जैसी किसी स्थिति की चेतावनी जारी नहीं की गई है.बताया जा रहा है कि कई लोगों के शव मलबों के नीचे भी दबे हुए हैं.
बता दें कि इंडोनेशिया में हाल ही में एक प्लेन क्रैश भी हुआ था. यहां के जकार्ता एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान जावा समंदर में समा गया था. इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 62 लोग सवार थे. नौसेना के तरफ से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान समुद्र तट पर मानव अंग भी मिले हैं. विमान का ब्लैक बॉक्स भी तलाश लिया गया है और क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.