scorecardresearch
 

नेपाल में फिर आए भूकंप के दो झटके, ढाई महीने में आ चुके हैं 352 झटके

नेपाल में सोमवार को 4 से ज्यादा तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सोमवार के झटकों को मिलाकर अब तक 352 झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
X
25 अप्रैल से अब तक नेपाल में भूकंप के 352 झटके आ चुके हैं (फाइल फोटो)
25 अप्रैल से अब तक नेपाल में भूकंप के 352 झटके आ चुके हैं (फाइल फोटो)

नेपाल में सोमवार को 4 से ज्यादा तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सोमवार के झटकों को मिलाकर अब तक 352 झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement

शाम को आए भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र ने सोमवार को शाम पांच बजकर 39 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया, जिसका केंद्र काठमांडू  से करीब 85 किलोमीटर दूर दोलाखा जिले में था. दूसरा झटका शाम चार बजकर एक मिनट पर रसुआ जिले में महसूस हुआ जिसकी तीव्रता 4 थी.

भूकंप में मारे जा चुके हैं 9 हजार लोग
25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद अभी तक देश में 4 तीव्रता से उपर के 352 झटके महसूस हुए हैं. भूकंप ने करीब 9,000 लोगों की जान ली थी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement