scorecardresearch
 

नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेपाल में सोमवार को 5 तीव्रता का भूकंप आया. अब से दो महीने पहले आए दो विनाशकारी भूकंप और उनके बाद के 330 से अधिक झटके झेल चुके लोगों में दहशत फैल गई.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

नेपाल में सोमवार को 5 तीव्रता का भूकंप आया. अब से दो महीने पहले आए दो विनाशकारी भूकंप और उनके बाद के 330 से अधिक झटके झेल चुके लोगों में दहशत फैल गई.

Advertisement

नेशनल सीस्मोलोजिकल सेंटर के अनुसार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से पूरब में करीब 150 किलोमीटर दूर रामछाप जिले में था.

नेपाल में 25 अप्रैल और 12 मई को आए विनाशकारी भूकंप से करीब 9000 लोग मरे थे और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था. इन भूकंपों के बाद रिक्टर स्केल पर चार और उससे अधिक तीव्रता के 334 बाद के झटके महसूस किए गए थे.

यहां दिन में 1 बजकर 22 मिनट पर 3.3 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र शहर के दक्षिण हिस्से में था.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement