scorecardresearch
 

इबोला की एक्सपेरिमेंटल दवा लेने वाले डॉक्टर की मौत

इबोला की एक प्रायोगिक दवा लेने वाले तीन अफ्रीकियों में शामिल एक लाइबेरियाई डॉक्टर की मृत्यु हो गई. यह जानकारी देश के सूचना मंत्री ने सोमवार को दी. उधर संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने सियेरा लियोन की यात्रा के दौरान इस बीमारी से निपटने में देशों की मदद का वायदा किया.

Advertisement
X
Ebola
Ebola

इबोला की एक प्रायोगिक दवा लेने वाले तीन अफ्रीकियों में शामिल एक लाइबेरियाई डॉक्टर की मृत्यु हो गई. यह जानकारी देश के सूचना मंत्री ने सोमवार को दी. उधर संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने सियेरा लियोन की यात्रा के दौरान इस बीमारी से निपटने में देशों की मदद का वायदा किया.

Advertisement

लाइबेरिया के सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टर अब्राहम बोरबोर ने जेडमैप दवा ली थी जिसका परीक्षण नहीं किया गया था. इससे पहले यह दो अमेरिकियों को दी गयी थी. इबोला से संक्रमित एक स्पेनिश मिशनरी पादरी ने भी दवा ली लेकिन उसकी मौत हो गई थी. उन दो अन्य लाइबेरियाई नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है जिन्होंने आखिरी बार जेडमैप की खुराक ली थी.

सूचना मंत्री लुइस ब्राउन ने बताया कि बोरबोर में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे थे लेकिन कल उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गयी. लाइबेरिया, गिनी, सियेरा लियोन और नाइजीरिया देशों में अब तक इबोला से 1400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement