scorecardresearch
 

इक्वाडोर में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 233 हुई : राष्ट्रपति

कोरिया ने ट्वीट किया, ‘मारे जाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 233 हो गया है.’

Advertisement
X

Advertisement

इक्वाडोर के तटीय हिस्से में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आने से अब तक 233 लोगों की मौत की सूचना है. यह जानकारी देश के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने दी है. कोरिया ने ट्वीट किया, ‘मारे जाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 233 हो गया है.’ कल आए इस भूकंप में पहले 77 लोगों के मारे जाने और करीब 600 लोगों के घायल होने की जानकारी अधिकारियों ने दी थी. इस भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

तस्वीरों में देखें भूकंप के बाद की तबाही का मंजर

 

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं और एक फ्लाईओवर भी गिर गया है. अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था.

Advertisement

राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है. भूकंप के कारण कई इलाकों की बिजली और मोबाइल फोन प्रभावित होने की भी सूचना है. भूकंप के बाद इक्वाडोर के छह प्रांतों में इमरजेंसी घोष‍ित कर दी गई है.

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने यह भी कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और भूकंप में संपत्त‍ि और दूसरे नुकसान कम हुए होंगे.

Advertisement
Advertisement