इक्वाडोर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक टीवी स्टूडियो के लाइव प्रोग्राम में कुछ बंदूकधारी घुस आए और लोगों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय चैनल लाइव कार्यक्रम कर रहा था.
इक्वाडोर के टीवी स्टेशन TC के लाइव प्रोग्राम में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने बंदूकें लहराईं और कर्मचारियों को फर्श पर बैठने के लिए भी मजबूर किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान गोलियों की आवाज भी सुनाई दी.
इस दौरान बदमाशों ने लोगों से पुलिस को न बुलाने की धमकी भी दी. हालांकि, इस पूरे प्रोग्राम को काट दिया गया. एक दूसरे चैनल ने टीवी स्टेशन TC के बाहर की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें पुलिस नजर आ रही है. स्टेशन के बाहर स्पेशल यूनिट को तैनात कर दिया गया.
इक्वाडोर में इमरजेंसी के बाद हालात बिगड़े
ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने इमरजेंसी की घोषणा की है. इसके बाद से देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं. देश में सात पुलिसकर्मियों का अपहरण भी हो चुका है.
नोबोआ देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक के बेटे हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति का पद संभाला था. उन्होंने नशे को खत्म करने का वादा किया था. उन्होंने सोमवार को 60 दिन की इमरजेंसी का ऐलान किया था.
हाल ही में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के भागने की कई घटनाएं सामने आईं हैं. इनमें लॉस कोनेरोस क्रिमिनल गैंग के अपराधी अडोल्फो मैशियास के जेल से भागने के बाद इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. उसे 34 साल की सजा सुनाई गई थी.
मंगलवार को राष्ट्रपति नोवोआ ने आपराधिक गैंग के साथ आतंकवादी संगठन के तौर पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने सुरक्षाबलों को इन गैंग्स को खत्म करने का आदेश दिया है.
पुलिस ने बताया कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाले तीन पुलिसकर्मियों का मचाला शहर में अपहरण कर लिया गया है. जबकि, एक पुलिसकर्मी का अपहरण क्विटो में हुआ है. बाकी तीन पुलिसकर्मियों को बम धमाके के बाद लॉस रियोस से किडनैप कर लिया गया.
इमरजेंसी के ऐलान और अडोल्फो मैशियास के जेल से भागने के बाद देशभर में कई जगह विस्फोट होने की घटनाएं भी सामने आईं हैं. पुलिस ने बताया कि एस्मेरेल्डास और लॉस रियोस में विस्फोट की घटनाएं हुईं हैं. कुएनका में भी मेयर ऑफिस के बाहर एक विस्फोट हुआ है. जबकि, गुआयाकिल में भी अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के बाहर एक विस्फोट किया गया है. लोजा और मचाला में भी धमाकों की खबर है.
हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने इन विस्फोट के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी है. और न ही अभी तक किसी भी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.