भारतीय खुफिया एजेंसी द्वारा पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता लगा लेने के एक दिन बाद, प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को भारत और यूरोप में दाऊद की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों से पता लगा है कि भारत में दाऊद का कारोबार इकबाल मिर्ची चलाता था, जिसकी 14 अगस्त 2013 को लंदन में मृत्यु हो गई थी. मिर्ची ने मुंबई में समुद्र के किनारे दाऊद की चार संपत्ति 1000 करोड़ में बेची और उस पैसे को यूरोप में संपत्ति लेने में लगाया.
प्रवर्तन निदेशालय ने ब्रिटेन, तुर्की, स्पेन, साइप्रस, दुबई और मोरक्को में मिर्ची की संपत्ति का भी पता लगाया है. सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय 'डी कंपनी' का पर्दाफाश करने के लिए विदेशी मदद लेने की योजना बना रहा है.