scorecardresearch
 

पत्नी अधिक शिक्षित तो तलाक का खतरा नहीं

यदि आपकी पत्नी आपसे अधिक शिक्षित है और अधिक कमाती है तो आप अपनी शादीशुदा जिंदगी के खुशहाल रहने को लेकर आश्वस्त रह सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

यदि आपकी पत्नी आपसे अधिक शिक्षित है और अधिक कमाती है तो आप अपनी शादीशुदा जिंदगी के खुशहाल रहने को लेकर आश्वस्त रह सकते हैं.

Advertisement

एक नए अध्ययन के मुताबिक, पुराने चलन से अलग इस तरह का दांपत्य अब रिश्तों को अधिक जिंदादिल बना रहा है और ऐसे दंपतियों के बीच रिश्ते खत्म होने या तलाक के खतरे को कम कर रहा है.

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य स्थित युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मेडिसिन में मनोविज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर क्रिस्टीन आर.श्वाट्र्ज के मुताबिक, 'अध्ययन से दांपत्य जीवन के नए रुझान का पता चलता है. अब कमाऊ पति और गृहणी पत्नी की विचारधारा बदल रही है. अब विवाह को लेकर एक समानतावादी सोच सामने आ रही है, जिसमें औरतों के वजूद को पुरुषों से खतरा कम है.'

अध्ययन के अनुसार, अमेरिका में वर्ष 2005 से 2009 के बीच शादी करने वाले युगलों में 60 प्रतिशत संख्या ऐसे दंपतियों की है, जिसमें पत्नी, पति की अपेक्षा अधिक शिक्षित हैं. यह औसत वर्ष 1950 के दशक में केवल 35 प्रतिशत था. वर्ष 1990 के दशक में या उसके बाद शादी करने वाले दंपतियों में पत्नी के अधिक शिक्षित होने को तलाक के खतरे से जुड़ा नहीं पाया गया.

Advertisement

श्वाट्र्ज ने कहा, 'पुरुष और स्त्रियों के बीच अब जो संबंध बन रहे हैं, उसमें महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता अपेक्षाकृत अधिक रहती है. यही बात पति-पत्नी के संबंध में भी लागू हो रही है, जहां पुराने चलन से अलग पत्नी, पति की तुलना में अधिक शिक्षित हो रही हैं.'

अध्ययन के मुताबिक, जहां तक किसी की शैक्षणिक उपलब्धि, विवाह और तलाक के खतरे की बात है, युगल अब जनसांख्यिकीय आंकड़ों की वास्तविकता को स्वीकार कर रहे हैं कि महिलाएं, पुरुषों से अधिक शिक्षित हैं. श्वाट्र्ज ने कहा, 'इन दिनों अधिकतर युवा समानतावादी विवाह में यकीन रखते हैं, भले वे अक्सर इसका अनुपालन नहीं करते.' यह अध्ययन 'द रिवर्सल ऑफ द जेंडर गैप इन एजुकेशन एंड ट्रेंड्स इन मैरिटल डिजॉल्यूशन शीर्षक से 'अमेरिकन सोशियोलॉजिकल रिव्यू' जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement