सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन मास्को में लापता हो गए. इससे पहले वह क्यूबा के लिए विमान में सवार नहीं हुए. अमेरिका ने मांग की है कि रूस स्नोडेन को निष्कासित वापस भेज दे.
बड़े पैमाने पर अमेरिकी निगरानी कार्यक्रमों का खुलासा कर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन को परेशानी में डालने वाले स्नोडेन हवाना जाने वाली एरोफ्लोत की विमान में नजर नहीं आए. स्नोडेन को हवाना से इक्वाडोर जाने की संभावना थी ताकि वह वहां पर शरण की मांग कर सकें.
रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की कि स्नोडेन हवाना जाने वाली उड़ान में नहीं थे. संवाद समिति ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि ऐसी संभावना है कि वह पहले ही देश से निकल गए हों. स्नोडेन सोमवार को हॉंगकांग से मास्को पहुंचे थे.
व्हाइट हाउस ने अपने देश के लिए स्नोडेन को देशद्रोही बताया है और रूस एवं चीन को चेतावनी दी है कि उसे प्रत्यर्पित किए जाने से इनकार करने पर रूस और चीन के साथ अमेरिका के संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि देश के गुप्तचर अभियानों के बारे में खुलासा करने वाले भगोड़े अमेरिकी नागरिक एडवर्ड स्नोडेन को पकड़ने के लिए सभी ‘उपयुक्त कानूनी विकल्पों’ का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने इस बहस को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि स्नोडेन राजनीतिक रूप से असंतुष्ट नागरिक है. अमेरिका ने कहा कि बड़े अपराध के आरोप में वांछित अमेरिकी नागरिक को अमेरिका को लौटाया जाना चाहिए.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने उन खबरों को खारिज किया कि अमेरिका ने स्नोडेन को किसी तरह की कोई धमकी दी है या इसके बारे में कोई विचार कर रहा है.