scorecardresearch
 

रूस से 'जासूस' स्नोडेन लापता, ओबामा बोले- उसे वापस लाएंगे

सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन मास्को में लापता हो गए. इससे पहले वह क्यूबा के लिए विमान में सवार नहीं हुए. अमेरिका ने मांग की है कि रूस स्नोडेन को निष्कासित वापस भेज दे.

Advertisement
X
एडवर्ड स्नोडेन
एडवर्ड स्नोडेन

सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन मास्को में लापता हो गए. इससे पहले वह क्यूबा के लिए विमान में सवार नहीं हुए. अमेरिका ने मांग की है कि रूस स्नोडेन को निष्कासित वापस भेज दे.

Advertisement

बड़े पैमाने पर अमेरिकी निगरानी कार्यक्रमों का खुलासा कर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन को परेशानी में डालने वाले स्नोडेन हवाना जाने वाली एरोफ्लोत की विमान में नजर नहीं आए. स्नोडेन को हवाना से इक्वाडोर जाने की संभावना थी ताकि वह वहां पर शरण की मांग कर सकें.

रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की कि स्नोडेन हवाना जाने वाली उड़ान में नहीं थे. संवाद समिति ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि ऐसी संभावना है कि वह पहले ही देश से निकल गए हों. स्नोडेन सोमवार को हॉंगकांग से मास्को पहुंचे थे.

व्हाइट हाउस ने अपने देश के लिए स्नोडेन को देशद्रोही बताया है और रूस एवं चीन को चेतावनी दी है कि उसे प्रत्यर्पित किए जाने से इनकार करने पर रूस और चीन के साथ अमेरिका के संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि देश के गुप्तचर अभियानों के बारे में खुलासा करने वाले भगोड़े अमेरिकी नागरिक एडवर्ड स्नोडेन को पकड़ने के लिए सभी ‘उपयुक्त कानूनी विकल्पों’ का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने इस बहस को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि स्नोडेन राजनीतिक रूप से असंतुष्ट नागरिक है. अमेरिका ने कहा कि बड़े अपराध के आरोप में वांछित अमेरिकी नागरिक को अमेरिका को लौटाया जाना चाहिए.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने उन खबरों को खारिज किया कि अमेरिका ने स्नोडेन को किसी तरह की कोई धमकी दी है या इसके बारे में कोई विचार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement