scorecardresearch
 

मिस्र: एक साथ स्नान कर रहे 26 नंगे पुरुषों को पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट ने छोड़ा

मिस्र की एक अदालत ने सोमवार को उन 26 लोगों को रिहा कर दिया है, जिन्हें बीते महीने पुलिस ने काहिरा के एक स्नान घर से गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी स्नान घर में समलैंगिक गतिविधि‍ चल रही है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 26 पुरुष एक साथ नंगे स्नान कर रहे थे.

Advertisement
X

मिस्र की एक अदालत ने सोमवार को उन 26 लोगों को रिहा कर दिया है, जिन्हें बीते महीने पुलिस ने काहिरा के एक स्नान घर से गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी स्नान घर में समलैंगिक गतिविधि‍ चल रही है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 26 पुरुष एक साथ नंगे स्नान कर रहे थे. पुलिस ने सभी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया, जिसका एक टीवी चैनल पर प्रसारण भी किया गया.

Advertisement

सोमवार को कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, 'सभी आरोपी बेगुनाह हैं, लिहाजा उन्हें रिहा किया जाए.' मिस्र में समलैंगिकता को गैरकानूनी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन समाज में इस ओर भेदभाव कायम है. मिस्र की राजधानी काहिरा में अक्सर  समलैंगिक पुरुषों को गिरफ्तार किया जाता रहा है. आम तौर पर उन पर भ्रष्ट आचरण, अनैतिकता और निंदनीय आरोप लगाए जाते हैं. बीते महीने एक टीवी चैनल ने पुलिस‍कर्मियों को 26 अधनंगे पुरुषों को स्नान घर से गिरफ्तार करते हुए दिखाया था. पुलिस ने सभी पर अय्याशी करने का आरोप लगाया था.

कैमरामैन पर टूट पड़े लोग
सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान सभी के चेहरे ढके हुए थे, जबकि एक पुलिसकर्मी उन्हें लगभग दुत्कारते और धक्का देते हुए कोर्ट में ला रहा था. मिस्र एक रूढ़ीवादी अरब देश है और यहां के लोग समलैंगिकता को स्वीकार नहीं करते हैं. सोमवार को कोर्ट में एक फोटोग्राफर ने जैसे ही एक आरोपियों की तस्वीर लेनी चाही, लोग गुस्सा हो गए और फोटोग्राफर का गला दबाने लगे.

Advertisement

हाल ही मिस्र में देश की पहली समलैंगिक शादी समारोह का ऑनलाइन वीडियो दिखाने पर बीते साल नवंबर में 8 लोगों को सजा सुनाई गई. सभी आरोपियों को कोर्ट ने तीन साल कैद की सजा सुनाई.

Advertisement
Advertisement