scorecardresearch
 

ईसाइयों पर हमले के जवाब में मिस्र ने लीबिया में आतंकी कैंपों पर किए हवाई हमले

मिस्र की राजधानी काहिरा में कॉप्टिक ईसाइयों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में सेना ने लीबिया में घुसकर आतंकवादियों के कैंपों पर हवाई हमले किए. दक्षिणी काहिरा में ईसाई पर यह हमला इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकियों ने किया था, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
मिस्र सेना के प्रवक्ता ने दी जानकारी
मिस्र सेना के प्रवक्ता ने दी जानकारी

Advertisement

मिस्र की राजधानी काहिरा में कॉप्टिक ईसाइयों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में सेना ने लीबिया में घुसकर आतंकवादियों के कैंपों पर हवाई हमले किए. दक्षिणी काहिरा में ईसाई पर यह हमला इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकियों ने किया था, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई.

मिस्र सेना ने फेसबुक और ट्विटर के अपने आधिकारिक पेज पर जवाबी कार्रवाई की यह घोषणा की. यहां मिस्र सेना के प्रवक्ता ने तामीर-अल-राफे ने एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सेना के विमान हमले के लिए रवाना होते नजर आ रहे हैं. बयान में कहा गया कि सेना का अभियान अभी जारी है.

इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल अल-सीसी ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा कि मिस्र की सेनाओं ने लीबिया में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर हमले किए हैं. हालांकि, सीसी ने उस स्थान का खुलासा नहीं किया, जहां वायुसेना ने आतंकवादी ट्रेनिंग कैंपों पर हमले किए.

Advertisement

बता दें कि ईसाइयों पर हुए हमले में आतंकियों का हाथ होने की जानकारी मिलने के बाद सेना ने ये हवाई हमले किए है. गृह मंत्रालय ने कहा कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने एक बस और अन्य वाहनों पर हमला किया, जिनमें कॉप्टिक ईसाई काहिरा से 250 किलोमीटर दक्षिण में मिन्या गवर्नोरेट स्थित अंबा सैमुअल मौनेस्ट्री जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बंदूकधारी तीन वाहनों पर सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों की संख्या आठ से दस के बीच थी जिन्हौंने सेना की वर्दी पहन रखी थी.

Advertisement
Advertisement