मिस्र की पुलिस ने शनिवार सुबह चलाए गए अभियान में 40 चरमपंथियों को मार गिराया है. इससे पहले, शुक्रवार को गीजा पिरामिड के पास हुए एक विस्फोट में वियतनाम के तीन सैलानियों और उनके गाइड की मौत हो गई थी.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गीजा क्षेत्र में दो स्थानों पर की गई कार्रवाई में 30 चरमपंथी मारे गए, जबकि अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में 10 चरमपंथी मारे गए.
बयान के मुताबिक प्राधिकारियों को सूचना मिली थी कि संदिग्ध चरमपंथी सिलसिलेवार हमले करने की फिराक में हैं. गीजा पिरामिड के पास से जा रही एक पर्यटक बस शुक्रवार शाम सड़क किनारे हुए विस्फोट की चपेट में आई गई थी, जिससे उसमें सवार वियतनाम के तीन सैलानियों सहित चार लोगों की मौत हो गई.
लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि विस्फोट में वियतनाम के 11 अन्य पर्यटक जख्मी हुए हैं, जबकि बस का मिस्र निवासी चालक घायल हो गया.