scorecardresearch
 

मिस्र में भीषण ट्रेन हादसा, 32 यात्रियों की मौत, बचाव कार्य जारी

मिस्र में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. दो ट्रेन आपस में टकरा गईं, जिसमें 32 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. 

Advertisement
X
मिस्र में भीषण ट्रेन हादसा (फोटो: Reuters)
मिस्र में भीषण ट्रेन हादसा (फोटो: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस्र के सोहाग शहर में हुआ हादसा
  • 66 यात्रियों को अस्पताल में कराया भर्ती
  • दोनों ट्रेनों की गति नहीं थी बहुत तेज 

मिस्र के सोहाग शहर के उत्तर में शुक्रवार को दो ट्रेन आपस में टकरा गईं. ये टक्कर काफी भीषण थी, जिसमें 32 लोगों की मौत होने की जानकारी है, जबकि 66 लोगों के घायल होने की सूचना है. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे की सूचना के बाद तेजी से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मौके पर 36 एम्बुलेंस भेजी गईं, जिनसे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने 32 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. मिस्र के मीडिया आउटलेट्स में 66 लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई है. वहीं हादसे के बाद काफी लोगों के ट्रेन के अंदर फंसे होने की सूचना भी है, जिसे लेकर बचाव कार्य जारी है.

Advertisement

वहीं इस पूरी घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि हादसे के दौरान ट्रेन की गति बहुत तेज नहीं थी, जिसके चलते टक्कर के बाद तीन बोगियां पलट गईं. वहीं मिस्र की रेलवे अथॉरिटी का कहना है कि दूसरी ट्रेन पहली से पीछे से टकराई. मिस्र के रेलवे प्राधिकरण ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने से पहली ट्रेन अचानक रुक गई थी.

बता दें कि मिस्र की रेलवे प्रणाली के खराब प्रबंधन और और उपकरणों के रखरखाव को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक मिस्र में 2017 में 1793 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं. 2017 में भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर अलेक्जेंड्रिया के बाहर दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 43 लोगों की जान गई थी, वहीं 2016 में काहिरा के पास एक ऐसी ही घटना ने 51 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 2018 में दक्षिणी शहर असवान के पास एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कई यात्री घायल हो गए थे.

Advertisement

हालांकि, मिस्र में सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना 2002 में हुई, जब काहिरा से दक्षिणी मिस्र जाने वाली ट्रेन में आग लग गई, जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. बता दें कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सिसी ने 2018 में कहा था कि सरकार को अपनी रेलवे प्रणाली को सुधारने के लिए लगभग 14.1 बिलियन अमरीकी डालर की जरूरत है.

 

Advertisement
Advertisement