scorecardresearch
 

मिस्र में आपातकाल लागू, कार्रवाई में 278 लोगों की मौत

मिस्र में सुरक्षा बलों ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थन में पिछले कई दिन से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए बुल्डोजरों और बख्तरबंद वाहनों के साथ उनके दो विशाल प्रदर्शन शिविरों पर धावा बोल दिया. इस दौरान हुए भीषण रक्तपात में करीब 278 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया.

Advertisement
X
मिस्र में आपातकाल की घोषणा
मिस्र में आपातकाल की घोषणा

Advertisement

मिस्र में सुरक्षा बलों ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थन में पिछले कई दिन से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए बुल्डोजरों और बख्तरबंद वाहनों के साथ उनके दो विशाल प्रदर्शन शिविरों पर धावा बोल दिया. इस दौरान हुए भीषण रक्तपात में करीब 278 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया.

सरकारी टेलीविजन पर पढ़े गए राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) पूरे देश में आपातकाल लागू किया जाता है. आपातकाल एक महीने तक लागू रहेगा. इसके तहत सेना को सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक कदम उठाने के अधिकार मिल गए हैं.

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा है कि काहिरा के पूर्व में स्थित रबा अल अदाविया मस्जिद तथा नहदा चौक पर मौजूद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बल ‘जरूरी कदम’ उठा रहे हैं.

Advertisement

सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर अलग अलग खबरें आ रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 278 लोग मारे गए हैं, जबकि मुस्लिम ब्रदरहुड ने मृतकों की संख्या कहीं अधिक बताई है.

अल जजीरा ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि मरने वालों में पुलिस बल के 43 सदस्य शामिल हैं. मोर्सी के संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड ने दावा किया है कि 2,200 लोग मारे गए हैं और करीब 10,000 लोग घायल हुए हैं.

गृह मंत्रालय के अनुसार 543 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टेलीविजन फुटेज में नहदा चौक पर चारों ओर धुआं उठता दिखाई दिया. चौक को बाद में पूरी तरह खाली करा लिया गया.

Advertisement
Advertisement