scorecardresearch
 

जिस मुस्लिम देश को भारत ने दी खास तवज्जो, उसने भी किया G-20 से किनारा

भारत के जम्मू और कश्मीर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग 22 मई से शुरू हो गई है, जो 24 मई तक चलेगी. इस मीटिंग में भारत को अपना दोस्त बताने वाला मिस्र हिस्सा नहीं ले रहा है. जबकि मिस्र को जी-20 के लिए गेस्ट कंट्री के तौर पर न्योता भेजा गया था.

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी

सोमवार से जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक जम्मू कश्मीर में शुरू हो गई है. इस बैठक में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन और साउथ अफ्रीका जैसे 17 देशों से 60 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. दूसरी ओर जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर में होने की वजह से चीन ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं, तुर्की और सऊदी अरब इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

Advertisement

हैरानी वाली बात ये है कि भारत को अपना खास दोस्त बताने वाले मिस्र ने भी कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आयोजित हो रही जी-20 की इस मीटिंग से दूरी बना ली है. जबकि मिस्र जी-20 ग्रुप का सदस्य भी नहीं है और उसे शामिल होने के लिए गेस्ट कंट्री के तौर पर खास न्योता भेजा गया था. इसके बावजूद मिस्र इस बैठक में शामिल नहीं हो रहा है.

मिस्र के इस फैसले के पीछे का कारण कश्मीर में बैठक का होना है या कुछ और, ये तो अभी तक साफ नहीं है. हालांकि, पाकिस्तान इसे लेकर अभी से इसे अपनी कूटनीतिक जीत के तौर पर देख रहा है. पाकिस्तान बैठक के कश्मीर में आयोजित होने की वजह से मुस्लिमों देशों से इसमें शामिल न होने की लगातार गुहार लगा रहा था. पाकिस्तान ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई और देशों से भी जी-20 की इस बैठक का बहिष्कार करने की अपील की थी लेकिन उसकी अपील को इन देशों ने अनसुना कर दिया.

Advertisement

पाकिस्तान का कहना है कि अगर कश्मीर में हो रही बैठक में जी-20 के देश खासकर मुस्लिम देश जुटते हैं तो इससे पूरी दुनिया को बड़ा संदेश जाता कि उनके लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.

गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति बने थे मुख्य अतिथि

भारत और मिस्र की दोस्ती काफी अहम है. मिस्र काफी तादाद में भारत से चीजों का आयात करता है. मिस्र हमेशा भारत को करीबी सहयोगी बताते हुए आया है. 26 जनवरी, 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.

साल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना था. कश्मीर ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को लगातार घेरने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहा. पाकिस्तान ने मिस्र समेत सभी मुस्लिम देशों से इस मामले में भारत के खिलाफ खड़े होने की अपील भी की थी, इसके बावजूद मिस्र और भारत के रिश्तों में कभी कोई संकट नहीं देखने को मिला.

कश्मीर पर मिस्र का रुख

अनुच्छेद 370 हटने से पहले और बाद में भी कश्मीर विवाद को लेकर मिस्र हमेशा शांत रहा है और इस विवाद को बातचीत से सुलझाने की वकालत करता रहा है. दूसरी ओर, पिछले कुछ सालों में इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की बैठकों में भी पाकिस्तान लगातार कश्मीर और भारत के अन्य आंतरिक मुद्दों के खिलाफ प्रस्ताव लाकर अपील करता रहा है.

Advertisement

इसके बावजूद कभी भी मिस्र की अब्देल फतह अल-सीसी सरकार ने पाकिस्तान को अपना समर्थन नहीं दिया. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मामले में मिस्र की सरकार ने हमेशा दोनों पक्षों की ओर संतुलित होने की कोशिश की है. ऐसे में अब कश्मीर में हो रही जी-20 की बैठक में मिस्र का शामिल नहीं होना तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है. 

जी-20 की इस बैठक में बड़े मुस्लिम देश जैसे तुर्की और सऊदी अरब भी शामिल नहीं हो रहे हैं, जिसकी खुशी पहले ही पाकिस्तान मना रहा है. पाकिस्तानी मीडिया में यह खुशी झलक रही है. सऊदी और तुर्की के बाद मिस्र का भी न शामिल होना, पाकिस्तान को कहीं न कहीं सुकून जरूर पहुंचा रहा होगा. 

बैन के बावजूद भारत ने मिस्र को भेजा था गेहूं
रूस और यूक्रेन की जंग अभी भी जारी है. इस जंग की वजह से कई देशों के आयात और निर्यात पर काफी असर पड़ा है. इन्हीं देशों में मिस्र का नाम भी शामिल है. जंग के शुरू होने के बाद मिस्र में गेहूं का बड़ा संकट पैदा हुआ, जिससे उबरने में भारत ने दिल खोलकर मदद की. 

पिछले साल मई में भारत सरकार ने ऐलान किया था कि वह गेहूं के निर्यात पर रोक लगा रही है. भारत में गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला किया था. हालांकि, बैन के बावजूद भारत ने मिस्र को गेहूं की सप्लाई की थी.

Advertisement

काफी मजबूत है भारत और मिस्र के आर्थिक रिश्ते
भारत और मिस्र के बीच कई चीजों का आयात-निर्यात होता है. पिछले दशकों के मुकाबले दोनों देश लगातार एक दूसरे के साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. ओईसी वर्ल्ड वेबसाइट के अनुसार, साल 2021 में भारत ने 3.33 अरब डॉलर का सामान मिस्र को निर्यात किया. जो सामान मिस्र भेजा गया, उसमें सबसे ज्यादा तादाद फ्रोजन मीट की रही. वहीं साल 2021 में मिस्र ने करीब ढ़ाई अरब डॉलर का सामान निर्यात किया, जिसमें सबसे ज्यादा तादाद कच्चे तेल की है.

Advertisement
Advertisement