एलेक्जेंड्रिआ से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक MS181 हो गया था. साइप्रस के विदेशी मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सारे बंधक छुड़ा लिए गए हैं और संकट टल गया है.
Its over. The #hijacker arrested. #LarnacaAirport # Egyptair
— Cyprus MFA (@CyprusMFA) March 29, 2016
इसके पहले इजिप्ट एयर ने ट्वीट कर विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की थी. हाईजैक करने के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. इजिप्ट एयर ने हाइजैकर से बातचीत शुरू की जिसके बाद उसने 4 विदेशी यात्रियों के अलावा अन्य 56 यात्रियों को रिहा कर दिया. विमान में कोई भारतीय नहीं है.
Negotiations with the kidnapped result in the release of all the passengers, except the crew and four foreigners.
— EGYPTAIR (@EGYPTAIR) March 29, 2016
पेशे से प्रोफेसर है
इजिप्ट के मंत्री ने प्लेन हाईजैकर का नाम सुधार कर बताया है. उन्होंने कहा है कि हाईजैकर का नाम सैफ इल दीन मुस्तफा है और वह इजिप्ट का ही रहने वाला है. इससे पहले हाईजैकर का नाम इब्राहिम समाहा बताया गया था. बताया जा रहा है कि वह एलेक्जेंड्रिआ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. उसने पायलट से विमान को इंस्तांबुल चलने के लिए कहा था, लेकिन पायलट ने ईंधन की कमी होने की बात कहकर इनकार कर दिया. हाईजैकर से बातचीत की जा रही है. उसने बातचीत के लिए ट्रांसलेटर की मांग की है.
पढ़ें- पूर्व पत्नी को चिट्ठी भेजना चाहता है विमान का हाइजैकर
लरनाका एयरपोर्ट को बंद किया गया
सूत्रों के मुताबिक, विमान हाईजैक के बाद लारनाका एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और बाकी विमानों को डायवर्ट किया गया है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान में 60 यात्री सवार थे. इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी करके बताया कि हाइजैकर ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी है. उसने पायलट को विस्फोट की धमकी दी और विमान को लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर किया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 81 यात्री सवार थे.
Our flight MS181 is officially hijacked. we'll publish an official statement now. #Egyptair
— EGYPTAIR (@EGYPTAIR) March 29, 2016
साइप्रस रेडियो ने भी विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की. साइप्रस रेडियो ने विमान के अपहरणकर्ता के पास बम होने की भी बात कही है. हाईजैक के बाद से साइप्रस एंटी-टेरर पुलिस लरनाका एयरपोर्ट पर तैनात है. लेकिन पुलिस को अब विमान से दूर रहने के लिए कहा गया है.
EgyptAir passenger plane en route from Alexandria to Cairo hijacked & heading to Cyprus:sources in civil aviation ministry,police (Reuters)
— ANI (@ANI_news) March 29, 2016Cyprus official says hijacked Egypt plane has landed at Larnaka airport, bomb suspected on board (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) March 29, 2016
बताया जा रहा है कि हाईजैकर ने सबसे पहले विमान में सवार महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया. इजिप्ट एयर ने हाईजैकर के साथ बातचीत शुरू की. हाईजैकर ने एक-एक करके 56 यात्रियों को रिहा किया लेकिन 4 विदेशी यात्रियों और केबिन क्रू मेंबर को विमान में ही बंधक बना रखा है.
Emergency Call Center
— EGYPTAIR (@EGYPTAIR) March 29, 2016
Within Egypt 0800 77 77 000
International +2 02 25989320-29
'हाईजैकर नहीं ईडियट है वो'
इजिप्ट के मंत्री भी हाईजैकर की करतूत पर कहा कि वह हाईजैकर नहीं ईडियट है.