जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवान की पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा निर्मम हत्या को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट पर नजर आने लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष रहते हुए भी किसी देश के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. उन्होंने कहा, 'अगर किसी देश ने मेरे पर दबाव भी डाला तो भी आईसीसी का अध्यक्ष रहते हुए भारत सहित सभी देशों के साथ मैंने एक समान व्यवहार किया. मैंने न कभी बीसीसीआई का पक्ष नहीं लिया और न ही कभी उनके साथ कुछ बुरा किया.'
भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक के रद्द होने पर एहसान मनी ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को एकतरफा नहीं देखा जाना चाहिए. उनसे पहले भारत की तरफ से बयान आया था जिसमें कश्मीर में हत्या के लिए उन्हें जिम्मेदारा बताया गया था. भारत की तरफ से यह भी कहा गया कि पाकिस्तान का यही असली चेहरा है. सच्चाई यह है कि भारत के बयान पर इमरान खान ने प्रतिक्रिया दी थी.
At end of the day, game is bigger than any one person & politicians. When India & Pakistan play, over a 100 billion ppl are watching the game from India, Pak & other countries. No one cares about politics at that stage. We're very hopeful that boards will get together: Ehsan Mani pic.twitter.com/zoeUWYK3Lx
— ANI (@ANI) September 23, 2018
बता दें कि कश्मीर में बीएसएफ जवान की हत्या के 24 घंटे के अंदर भारत ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ होने वाली मुलाकात रद्द कर दी थी. जम्मू कश्मीर में अगवा कर तीन पुलिसवालों की हत्या और पाक में जारी आतंकियों के डाक टिकट को इसकी वजह बताई गई था.
एहसान मनी ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दो चरणों में होनी है. आईसीसी ने मुझे (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और भारत को आश्वस्त किया है कि दूसरे चरण में दोनों देश खेल के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेंगे. उन्होंने कहा, ' मैं पूरी मजबूती के साथ कह रहा हूं कि इसमें (क्रिकेट) राजनेताओं को हस्तक्षेप नहीं करने देना चाहिए. मेरा मानना है कि क्रिकेट में नेताओं और राजनीति को हस्तक्षेप नहीं करने देना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'अपने भारतीय सहयोगियों के साथ मेरी बहुत ही सकारात्मक चर्चा होती रही है. मेरा मानना है कि आगे बढ़ने के लिए हम लोगों के पास बहुत से सारे समान मौके हैं. हमें पता कि अतीत में क्या कुछ गुजर चुका है. अब हमें आगे बढ़ना चाहिए.' खेल राजनीति और राजनेताओं से बड़ा होता है. जब मैदान पर दोनों देश खेल रहे होते हैं तो भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों के कई करोड़ दर्शक उसे देख रहे होते हैं.