scorecardresearch
 

बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में एक राजनेता पर हुआ जानलेवा हमला

पाकिस्तान की पार्टी एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता ख्वाजा इजहार उल हसन पर शनिवार को कराची शहर में उनकी हत्या का प्रयास किया गया.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पार्टी एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता ख्वाजा इजहार उल हसन
पाकिस्तानी पार्टी एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता ख्वाजा इजहार उल हसन

Advertisement

पाकिस्तान की पार्टी एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता ख्वाजा इजहार उल हसन पर शनिवार को कराची शहर में उनकी हत्या का प्रयास किया गया. मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक वो सुरक्षित हैं. लेकिन घटना में दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बच्चा भी शामिल था और कुछ लोग घायल भी हुए.

बता दें कि हसन सिंध में विधानसभा के विपक्षी नेता हैं. जब वे मस्जिद से ईद-उल-अजहर की नमाज के बाद घर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस की वर्दी पहने हमलावरों ने दक्षिणी बफर जोन क्षेत्र में हसन की गाड़ी पर हमला किया. हालांकि इस घटना के दौरान हसन घायल नहीं हुए, एक हमलावर मुत्ताहिदा कौमी आंदोलन-पाकिस्तान के गार्ड (एमक्यूएम-पी) की जवाबी फायरिंग में मारा गया.

इसे भी पढ़ें :- फिर पलटा चीन, ब्रिक्स में PAK प्रायोजित आतंकवाद पर नहीं होगी बात

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विधायक हसन जब मस्जिद से घर के लिए निकले तभी तीन मोटर साइकिलों पर सवार बंदूकधारी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था.

एमक्यूएम-पी नेता फैसल सब्ज़वरी ने ट्वीट किया कि कुल तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में बंदूक लिए थे एमक्यूएम-पी गार्ड के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घायल हो गया जबकि एक हमलावर की मौत हो गई थी. मुठभेड़ के समय एक बच्चा भी आपसी फायरिंग में मारा गया.

 

पुलिस ने कहा कि फायरिंग में एक बंदूकधारी हमलावर मारा गया जबकि दूसरा घायल होने के बावजूद भागने में कामयाब हुआ. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पास से 9 मिमी की पिस्तौल और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

इंटिरीयर मंत्री सोहेल अनवर सियल ने कहा कि हसन से मिलकर मैंने खुद मामले पर बातचीत की है उनको पूरी सुरक्षा दी गई थी. हालांकि कीएमक्यूएम पाकिस्तान की चौथी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ ही उर्दू बोलने वाली आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.

 

Advertisement
Advertisement