पेरिस के विश्व विख्यात एफिल टावर को शनिवार शाम को बम की अफवाह के कारण खाली कराया गया.
टावर में और इसके आसपास करीब 1,500 लोग थे, जिसे जगह से हटाया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने एक टेलीफोन बूथ से पुलिस को बम हमले की चेतावनी दी थी.
पुलिस ने शाम करीब साढ़े छह बजे परिसर से लोगों को हट जाने के लिए कहा, एक घंटे से भी कम समय में परिसर खाली करा लिया गया.
पुलिस ने इसके बाद संभावित बम की खोज-बीन शुरू कर दी.