scorecardresearch
 

बम अफवाह के कारण एफिल टावर खाली कराया गया

पेरिस के विश्व विख्यात एफिल टावर को शनिवार शाम को बम की अफवाह के कारण खाली कराया गया.

Advertisement
X
एफिल टावर
एफिल टावर

पेरिस के विश्व विख्यात एफिल टावर को शनिवार शाम को बम की अफवाह के कारण खाली कराया गया.

Advertisement

टावर में और इसके आसपास करीब 1,500 लोग थे, जिसे जगह से हटाया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने एक टेलीफोन बूथ से पुलिस को बम हमले की चेतावनी दी थी.

पुलिस ने शाम करीब साढ़े छह बजे परिसर से लोगों को हट जाने के लिए कहा, एक घंटे से भी कम समय में परिसर खाली करा लिया गया.

पुलिस ने इसके बाद संभावित बम की खोज-बीन शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement