scorecardresearch
 

मोदी के इंतजार में अमेरिका, ये है प्रधानमंत्री का प्लान

दुनिया की महाशक्ति अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की तैयारियों में जुटा है. व्हाइट हाउस मोदी के लिए 'रेड कारपेट' बिछाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दुनिया की महाशक्ति अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की तैयारियों में जुटा है. व्हाइट हाउस मोदी के लिए 'रेड कारपेट' बिछाने की तैयारी कर रहा है. मोदी की अमेरिकी फ्लाइट में अभी वक्त है, लेकिन यह इंतजार इस वक्त अमेरिका में उनके प्रशसंकों पर पल-पल भारी पड़ रहा है. यहां मोदी के हजारों चाहने वाले उन्‍हें देखने के लिए बेकरार हैं तो वहीं दुनिया भर की निगाहें मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात पर टिकी हैं.

Advertisement

मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है. मोदी अपने 18 हजार चाहने वालों से न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में मिलेंगे. यहां उनसे मुलाकात के लिए 40 हजार लोगों ने आवेदन कर रखा था, जबकि यहां सिर्फ 18 हजार लोगों के बैठने की जगह है. इस हॉल में रॉकस्टार के ही शो हुआ करते थे. अब अमेरिकी कहने लगे हैं कि मोदी भी किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं.

अमेरिका दुनिया में एक ही मिजाज के दो दिग्गज नेताओं के महामिलन की तैयारियों में मसरूफ है. तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं. बस अब इंतजार है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी का. 26 सितंबर को नरेंद्र मोदी दोपहर ढाई बजे न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. इस दिन उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. सिर्फ अमेरिका में बसे कुछ हिंदुस्तानियों से निजी तौर पर मुलाकात होगी.

Advertisement

27 सितंबर को सुबह 11 बजे मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में संबोधित करेंगे. उनके भाषण का अनुवाद करने के लिए तीन दुभाषिए रखे गए हैं. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी सेंट्रल पार्क मे ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को संबोधित करेंगे. 28 सितंबर को सुबह 11 बजे मोदी न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में अपने 18 हजार चाहने वालों से मिलेंगे.

29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगे. शाम को वो व्हाइट हाउस में ओबामा परिवार के मेहमान बनेंगे. 30 सितंबर सुबह 11 बजे मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे. ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे की होगी. 30 सितंबर की शाम 6 बजे मोदी भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.

शरीफ से नहीं मिलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में बांग्लादेश और श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नहीं मिलेंगे. अमेरिका में नवाज शरीफ से मिलने से साफ इनकार करके मोदी ने आतंकवाद पर अपना रुख साफ कर दिया है. वैसे भी अमेरिका यात्रा से पहले सीएनएन चैनल को दिए इंटरव्यू में मोदी ने उन देशों को एक मंच पर आने का संदेश दिया था जो आतंकवाद के खिलाफ हैं.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने विकास के एजेंडे पर चुनाव जीता है और स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से उन्होंने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया था. जानकारों की मानें तो उनके इस मिशन में अमेरिका की ये यात्रा बेहद मददगार होगी. विदेश नीति के जानकार कमर आगा कहते हैं, 'ओबामा से कई अहम मुद्दों पर बात होगी. मेक इन इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा होगा. बड़ा निवेश आएगा.'

नरेंद्र मोदी को लेकर उनके चाहने वालों में गजब का उत्साह रहता है. देश में ही नहीं विदेश में भी हर हर मोदी के नारे लग जाते हैं. अब यही दीवानगी अमेरिका में उनके चाहने वाले दिखा रहे हैं. जहां मोदी की शान में अभी से ही लाल कालीन बिछाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement