अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच.डब्ल्यू. बुश को गुरुवार को भी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली, हालांकि अस्पताल में ही क्रिसमस गुजारने के लिए मजबूर करने वाला बुखार अब उतर चुका है.
सिन्हुआ ने खबर दी है कि ह्यूस्टन क्रोनिकल के मुताबिक बुश के प्रवक्ता जिम मैकगर्थ ने कहा है कि डॉक्टरों ने सीनियर बुश के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है. एक महीने से बुश ह्यूस्टन अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अस्पताल से छुट्टी की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है.
बुश को पहले 23 नवंबर को ब्रॉनकाइटिश की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से अस्पताल में भर्ती बुश के प्रवक्ता के मुताबिक अब उन्हें 'लिंगरिंग कफ' हो गया है.