पाकिस्तान के मशहूर धर्मगुरू ताहिर-उल कादरी ने कहा है कि वह आगामी आम चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने वाले कादरी ने कहा, ‘यह सिर्फ पैसे, ताकत और जोड़तोड़ का चुनाव होने वाला है. इसीलिए मैंने फैसला किया है कि मेरी पार्टी को इसमें भाग नहीं लेना चाहिए.’
उन्होंने 1980 के दशक में एक छोटे राजनीतिक दल का गठन किया था, लेकिन 2002 में वह संसदीय चुनाव जीत गए. कुछ समय बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और फिर कनाडा चले गए थे. पाकिस्तान में आगामी मई महीने में चुनाव होने की उम्मीद है.