scorecardresearch
 

इलेक्टोरल कॉलेज ने की ट्रंप के व्हाइट हाउस जाने की पुष्टि

अमेरिका के इलेक्टोरल कॉलेज ने सोमवार को पुष्टि की है कि डोनाल्ड ट्रंप यूएस के 45वें राष्ट्रपति है. इस घोषणा के बाद ट्रंप के व्हाइट हाउस पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की थी.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिका के इलेक्टोरल कॉलेज ने सोमवार को पुष्टि की है कि डोनाल्ड ट्रंप यूएस के 45वें राष्ट्रपति है. इस घोषणा के बाद ट्रंप के व्हाइट हाउस पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की थी.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार डेमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन से जीतने के 6 हफ्ते बाद ट्रंप को इलेक्टोरल कॉलेज के 538 वोटों में से 270 वोटों की जरूरत थी, जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं. अब ट्रंप 20 जनवरी को बराक ओबामा की जगह लेंगे.

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इलेक्टोरल कॉलेज की घोषणा के बाद ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 'यूएस के राष्ट्रपति बनने पर बधाई.'

वैसे तो इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों पर बेहद कम निगाह रहती हैं, क्योंकि इसे महज औपचारिकता माना जाता है. लेकिन अमेरिका में इसे चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.

Advertisement
Advertisement