टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलॉन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्ट्रिन ट्रूडो की जमकर आलोचना की है और टुड्रो पर 'अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने" का आरोप लगाया है. मस्क का यह बयान तब आया है जब कनाडा सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए नया नियम बनाया है. इसके तहत ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को सरकार के 'नियामक नियंत्रण' के साथ औपचारिक रूप से पंजीकरण कराना जरूरी है.
कनाडा सरकार के इस कदम से भड़के मस्क
मस्क पत्रकार और लेखक ग्लेन ग्रीनवाल्ड की एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे जिन्होंने कनाडा सरकार के फैसले पर टिप्पणी की थी.ग्रीनवाल्ड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप योजनाओं में से एक से लैस कनाडाई सरकार ने घोषणा की है कि पॉडकास्ट की पेशकश करने वाली सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को नियामक नियंत्रण की अनुमति लेने के लिए औपचारिक रूप से सरकार के साथ पंजीकरण करना होगा.'
ये भी पढ़ें: भारत की सख्ती से बदले ट्रूडो के सुर, ISI से लेकर निज्जर तक घिरा कनाडा
ट्रूडो के कदम को बताया शर्मनाक
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने कहा, 'ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं जो शर्मनाक है.' यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया हो.
फरवरी 2022 में, ट्रूडो ने देश के इतिहास में पहली बार आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया और सरकार को कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त शक्तियां प्रदान कीं. ये ड्राइवर उस समय वैक्सीन जनादेश का विरोध कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'हत्यारों का गढ़ बना कनाडा', भारत के बाद अब बांग्लादेश ने सुनाई ट्रूडो को खरी-खरी
भारत और कनाडा में चल रही है तनातनी
इस बीच कनाडा के पीएम ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया तो हंगामा मच गया. हालांकि, भारत ने दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया है. विशेष रूप से, कनाडा ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने का कोई सार्वजनिक सबूत उपलब्ध नहीं कराया है. हत्या में भारतीय संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत ने कनाडा में अपनी वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी हैं.
नरम पड़े ट्रूडो के तेवर
भारत के सख्त रवैये के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्रो के तेवर नरम पड़ने लगे हैं. ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा भारत के साथ अपने 'घनिष्ठ संबंध' बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक ताकत है. और जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.वहीं जाहिर तौर पर, कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि तांकि इस मामले के पूरे तथ्य मिलें.'
ये भी पढ़ें: भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं