scorecardresearch
 

क्रिसमस पर एलॉन मस्क का दिखा अनोखा अंदाज, खुद को बताया 'ओजेम्पिक सैंटा'

क्रिसमस का खुमार अरबपति एलॉन मस्क पर भी देखने को मिला. मस्क ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सैंटा क्लॉस के रूप में नजर आ रहे हैं और खुद को उन्होंने 'ओजेम्पिक सैंटा' कहा, जो डायबिटीज के टाइप-2 इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली वज़न घटाने वाली दवा से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
सैंटा क्सॉस बने दिखे एलॉन मस्क.
सैंटा क्सॉस बने दिखे एलॉन मस्क.

क्रिसमस का खुमार अरबपति एलॉन मस्क पर भी देखने को मिला. मस्क ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सैंटा क्लॉस के रूप में नजर आ रहे हैं और खुद को उन्होंने 'ओजेम्पिक सैंटा' कहा, जो डायबिटीज के टाइप-2 इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली वज़न घटाने वाली दवा से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

क्या है इस तस्वीर के मायने

सोशल मीडिया पर पोस्ट इस तस्वीर में मस्क सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें लाल सूट, सफेद दाढ़ी और टोपी के साथ वह क्रिसमस ट्री के सामने पोज देते दिख रहे हैं.

टेक दिग्गज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने Mounjaro ली है, जो ओजेम्पिक जैसी एक दवा है, जो टाइप-2 डायबिटीज वाले व्यक्तियों के ब्लड शुगर लेवल को कम करके उनका इलाज करती है.

बता दें कि अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने Mounjaro को Zepbound ब्रांड नाम से पहचान दी है, जो मोटापे वाले मरीजों के इलाज के लिए वज़न घटाने वाली दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है.

मस्क ने किया था समर्थन

11 दिसंबर को मस्क ने ऐसे वजन घटाने वाली दवाओं की आवश्यकता का समर्थन करते हुए कहा, 'कुछ भी अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य, जीवनकाल और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए GLP-1 दवाओं को सार्वजनिक रूप से बेहद सस्ता बनाने से ज्यादा प्रभावी नहीं होगा और कुछ भी इससे करीब भी नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: असली पावर किसके पास? एलॉन मस्क और ट्रंप को लेकर बहस का दोनों नेताओं ने दिया जवाब

कुछ सबसे लोकप्रिय GLP-1 दवाएं जो टाइप-2 डायबिटीज़ के मरीजों के लिए वज़न प्रबंधन के रूप में उपयोग की जाती हैं, वे हैं ओज़ेम्पिक, वेगोवी, Mounjaro और Zepbound.

बता दें कि मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार की खर्च घटाने के उद्देश्य से स्थापित 'Department of Government Efficiency (DOGE)' का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है. ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement