टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने खुलासा किया कि पिछले आठ महीनों में दो बार उनकी हत्या का प्रयास किया गया. मस्क ने यह दावा ऐसे समय पर किया जब अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके कान को छूकर निकल गई.
एक एक्स यूजर ने ट्रंप पर हुए हमले के बाद मस्क की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिसके बाद उन्होंने इन घटनाओं के बारे में बताया. इनमें टेक्सास में टेस्ला के हेडक्वार्टर के पास बंदूकों के साथ कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी शामिल है.
'प्लीज अपनी सिक्योरिटी बढ़ाएं'
एक्स यूजर ने कहा, 'प्लीज, प्लीज अपनी सुरक्षा को तीन गुना बढ़ाएं. अगर वे ट्रंप के लिए आ सकते हैं तो वे आपके लिए भी आएंगे.' मस्क ने जवाब में कहा, 'आने वाला समय खतरनाक है. पिछले 8 महीनों में दो लोग (अलग-अलग मौकों पर) पहले ही मुझे मारने की कोशिश कर चुके हैं. उन्हें टेक्सास में टेस्ला हेडक्वार्टर से लगभग 20 मिनट की दूरी पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया था.'
मस्क पहले भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें किसी भी वक्त मारा जा सकता है. 2022 में, उन्होंने टेक रिपोर्टर्स पर अपनी रियल-टाइम लोकेशन शेयर करने का आरोप लगाया और उनके एक्स अकाउंट्स पर बैन लगा दिया.
ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला हुई जिसमें वह बाल-बाल बच गए. ट्रंप पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं. एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली.
ट्रंप के कान से खून छलछला उठा, तभी सिक्योरिटी गार्ड्स आए और उन्होंने ट्रंप को चारों तरफ से घेरकर घटनास्थल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं सीक्रेट सर्विस के ने हमलावर को मौके पर मार गिराया.