scorecardresearch
 

'You Idiot...', सुनीता विलियम्स की घर वापसी को लेकर अंतरिक्षयात्री से भिड़े एलन मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के बाद Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने ने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए.

Advertisement
X
एंड्रियास और एलन मस्क
एंड्रियास और एलन मस्क

अंतरिक्ष में लगभग आठ महीने से फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को सुरक्षित वापस लाने को लेकर एलन मस्क और डेनमार्क के अंतरिक्षयात्री एंड्रियास मोगेनसेन के बीच तीखी बहस हुई.

Advertisement

डेनिस अंतरिक्षयात्री एंड्रियास ने एलन मस्क के उस दावे को गलत बताया है जिसमें कहा गया कि बाइडेन सरकार ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को जानबूझकर स्पेस में छोड़ दिया. इस दावे को झूठा बताते हुए एंड्रियास ने कहा कि क्या झूठ है. और वह भी वो शख्स यह कह रहा है, जो मुख्यधारा की मीडिया में ईमानदारी ना होने का ढोल पीटता है.

fdf

उनके इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए मस्क भड़क गए. उन्होंने कहा कि तुम पूरी तरह से सटिया गए हो. स्पेस एक्स उन्हें कई महीनों पहले ही वापस ला सकता था. मैंने बाइडेन सरकार को सीधे इसकी पेशकश भी की थी लेकिन इससे उन्होंने इनकार कर दिया. राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं होने दिया गया. बेवकूफ.

fdfd

लेकिन यह बहस यहीं नहीं रुकी. एंड्रियास ने इसका जवाब देते हुए कहा कि एलन, मैं लंबे समय से आपका प्रशंसक रहा हूं. आपने जो उपलब्धि हासिल की है, विशेष रूप से स्पेसएक्स और टेस्ला में. आप जानते हैं और मैं भी अच्छी तरह से जानता हूं कि आप भी उन्हें वापस लाने के लिए रेस्क्यू शिप नहीं भेज रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के बाद Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने ने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए. हालांकि, ट्रंप के बयान के बाद नासा ने दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. 

सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गई थी. उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement