scorecardresearch
 

'एक बार आकर इजरायल की क्रूरता देखें...', हमास ने Elon Musk को गाजा आने का दिया न्योता

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि हमने एलन मस्क को गाजा आने का न्योता दिया है ताकि उन्हें गाजा में इजरायल की तबाही का मंजर दिखा सकें. 

Advertisement
X
एलन मस्क
एलन मस्क

हमास ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को गाजा आने का न्योता दिया है. हमास का कहना है कि इजरायली हमले में गाजा पट्टी में हुई तबाही को देखने के लिए मस्क को यहां आना चाहिए. लेकिन मस्क पहले ही कह चुके हैं कि अभी गाजा पट्टी का माहौल थोड़ा खतरनाक है, ऐसे में अभी वहां जाना ठीक नहीं है. 

Advertisement

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि हमने एलन मस्क को गाजा आने का न्योता दिया है ताकि उन्हें गाजा में इजरायल की तबाही का मंजर दिखा सकें. 

उन्होंने कहा कि पचास दिनों के भीतर इजरायल ने निहत्थे गाजा के लोगों के घरों पर 40,000 टन से अधिक विस्फोटक गिराए. मैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से आह्वान करता हूं कि वह इजरायल के साथ अमेरिकी संबंधों की समीक्षा करें और उन्हें हथियारों की सप्लाई करना बंद करें.

गाजा में अभी खतरनाक माहौल

मस्क ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कहा था कि अभी गाजा में थोड़ा खतरनाक माहौल लग रहा है. लेकिन मेरा मानना है कि लंबे समय में गाजा में चारों तरफ से खुशहाली होगी.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को मस्क इजरायल पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की थी.

Advertisement

मस्क ने गाजा पट्टी के पास किबुत्ज शहर का भी दौरा किया था. हमास ने किबुत्ज पर ही सात अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी. मस्क के इस दौरे को लेकर नेतन्याहू ने कहा था कि उन्होंने मस्क को किबुत्ज में हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए नरसंहार की भयावहता दिखाई. इस दौरान हम किबुत्ज में पीड़ितों के घर भी गए.

नेतन्याहू ने मस्क को उन इजरायली नागरिकों के घर भी दिखाए थे, जिन्हें बेरहमी से हमास के लड़ाकों ने मार गिराया था. इनमें चार साल का इजरायली अमेरिकी लड़की अभिगेल इदान भी है, जिनके माता-पिता को आतंकियों को मार गिराया था. इदान को रविवार को हमास ने रिहा किया था. 

मस्क ने गाजा के पुनर्निर्माण की जताई थी इच्छा 

मस्क ने नेतन्याहू के साथ एक्स पर लाइव चैट के दौरान कहा था कि हमास के खात्मे के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हत्यारों का खात्मा जरूरी हो गया है. इस तरह का प्रोपगैंडा बंद होना चाहिए, जो लोगों को हत्यारा बनने की ट्रेनिंग दे. गाजा के भविष्य के लिए यह जरूरी है. मैं गाजा को दोबारा बनने और जंग के बाद गाजा के बेहतर भविष्य में मदद करूंगा. 

यहूदी विरोधी ट्वीट पर घिरे थे मस्क

हाल फिलहाल में एलन मस्क एक यहूदी विरोधी ट्वीट का समर्थन करने पर घिर गए थे. उन पर यहूदी विरोध को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. उन्होंने दरअसल एक यहूदी विरोधी ट्वीट से इत्तेफाक दिखाते हुए उस पर कमेंट किया था. इसके बाद ही वह लोगों के निशाने पर आ गए थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस यहूदी विरोधी वाली छवि को साफ करने के लिए ही वह इजरायल पहुंचे थे.

Advertisement

मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार के पार

इजरायल और हमास युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बड़े पैमाने पर लोग घायल भी हुए थे. हमास ने बड़े पैमाने पर लोगों को बंधक भी बना रखा है, जिन्हें सीजफायर के तहत वह धीरे-धीरे रिहा कर रहा है. 

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement