scorecardresearch
 

एलॉन मस्क की पुरानी तस्वीर वायरल, हेयरस्टाइल पर उठे सवाल... हिटलर और किम जोंग उन से हुई तुलना

यह तस्वीर 2021 में मियामी में ली गई थी, जब मस्क आर्ट बेसल इंटरनेशनल आर्ट फेयर में शामिल होने गए थे. इस फोटो को लेकर लोग मस्क के हेयरस्टाइल की तुलना एडॉल्फ हिटलर के कुख्यात लुक से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे एडॉल्फ हिटलर के लुक से जोड़ा, तो कुछ ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन जैसा बताया. कुछ यूजर्स ने इसे नाजी अधिकारी हिमलर के स्टाइल से भी जोड़ा.

Advertisement
X
हिटलर से एलॉन मस्क के हेयरस्टाइल की तुलना की जा रही है
हिटलर से एलॉन मस्क के हेयरस्टाइल की तुलना की जा रही है

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार वजह है उनकी एक पुरानी तस्वीर, जिसमें उनका हेयरकट कुछ अलग दिख रहा है. यह तस्वीर 2021 में मियामी में ली गई थी, जब मस्क आर्ट बेसल इंटरनेशनल आर्ट फेयर में शामिल होने गए थे. इस फोटो को लेकर लोग मस्क के हेयरस्टाइल की तुलना एडॉल्फ हिटलर के कुख्यात लुक से कर रहे हैं. 

Advertisement

इस तस्वीर में मस्क के सिर के किनारे और पीछे के बाल पूरी तरह कटे हुए हैं, जबकि ऊपर के बाल लंबे हैं और एक तरफ झुके हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे एडॉल्फ हिटलर के लुक से जोड़ा, तो कुछ ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन जैसा बताया. कुछ यूजर्स ने इसे नाजी अधिकारी हिमलर के स्टाइल से भी जोड़ा.

सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मज़ाक में इस स्टाइल को "2016 ओजी मैगा हिटलर यूथ हेयरकट" कहा. अन्य लोगों ने मस्क के लुक की तुलना उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से की, जबकि कुछ ने इसे "हिमलर" हेयरस्टाइल बताया.

ट्रंप की रैली में हाथ के इशारे पर भी हुई थी आलोचना

इस तस्वीर ने मस्क के हाल के विवादों को फिर से चर्चा में ला दिया है. कुछ हफ्ते पहले, मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली में हाथ के इशारे को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. कुछ लोगों का कहना था कि उनका इशारा नाजी सलामी जैसा लग रहा था, जिससे ऑनलाइन बहस छिड़ गई. हालांकि, मस्क ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और उन्होंने कहा था कि वह नाजी विचारधारा का समर्थन नहीं करते और यह सब बेवजह का विवाद है. एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि नाजी होना अत्याचार से जुड़ा है, न कि फैशन और तौर-तरीकों से. 

Advertisement

मस्क के सफाई देने के बाद भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और रैली का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है, जबकि कुछ का मानना है कि मस्क जैसे बड़े व्यक्ति को अपने लुक और हावभाव को लेकर सतर्क रहना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement