टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार वजह है उनकी एक पुरानी तस्वीर, जिसमें उनका हेयरकट कुछ अलग दिख रहा है. यह तस्वीर 2021 में मियामी में ली गई थी, जब मस्क आर्ट बेसल इंटरनेशनल आर्ट फेयर में शामिल होने गए थे. इस फोटो को लेकर लोग मस्क के हेयरस्टाइल की तुलना एडॉल्फ हिटलर के कुख्यात लुक से कर रहे हैं.
इस तस्वीर में मस्क के सिर के किनारे और पीछे के बाल पूरी तरह कटे हुए हैं, जबकि ऊपर के बाल लंबे हैं और एक तरफ झुके हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे एडॉल्फ हिटलर के लुक से जोड़ा, तो कुछ ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन जैसा बताया. कुछ यूजर्स ने इसे नाजी अधिकारी हिमलर के स्टाइल से भी जोड़ा.
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मज़ाक में इस स्टाइल को "2016 ओजी मैगा हिटलर यूथ हेयरकट" कहा. अन्य लोगों ने मस्क के लुक की तुलना उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से की, जबकि कुछ ने इसे "हिमलर" हेयरस्टाइल बताया.
ट्रंप की रैली में हाथ के इशारे पर भी हुई थी आलोचना
इस तस्वीर ने मस्क के हाल के विवादों को फिर से चर्चा में ला दिया है. कुछ हफ्ते पहले, मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली में हाथ के इशारे को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी. कुछ लोगों का कहना था कि उनका इशारा नाजी सलामी जैसा लग रहा था, जिससे ऑनलाइन बहस छिड़ गई. हालांकि, मस्क ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और उन्होंने कहा था कि वह नाजी विचारधारा का समर्थन नहीं करते और यह सब बेवजह का विवाद है. एक इंटरव्यू में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि नाजी होना अत्याचार से जुड़ा है, न कि फैशन और तौर-तरीकों से.
मस्क के सफाई देने के बाद भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और रैली का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है, जबकि कुछ का मानना है कि मस्क जैसे बड़े व्यक्ति को अपने लुक और हावभाव को लेकर सतर्क रहना चाहिए.