बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया फ्लाइट को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में खाली करा लिया गया.
दिल्ली से उड़ान भरने के बाद एअर इंडिया फ्लाइट AI 332 को बैंकॉक में सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर खाली करा लिया गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस ने विमान को बैंकॉक एयरपोर्ट पर शाम के 7 बजकर 13 मिनट पर बाकी विमानों से दूर रोकने को कहा. इसके लिए सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया. इसके बाद विमान की तलाशी ली गई.
विमान के रुकते ही इमरजेंसी प्लान पर एजेंसियों ने काम किया और सभी 231 पैंसेजरों को सुरक्षित उतार लिया गया. यात्रियों में एक बच्चा भी शामिल था.