एयर अमीरात के विमान में बुधवार को दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. अमीरात एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक एयर अमीरात की फ्लाइट ईके 521 की दुबई में क्रैश लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग कराते वक्त विमान में आग लग गई. यह विमान त्रिवेंद्रम से दुबई पहुंचा था.
फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 300 लोग थे. फ्लाइट ने त्रिवेंद्रम से सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर उड़ान भरी थी और दुबई में 12 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के वक्त हादसा हुआ. हादसे के बाद विमान को तुरंत खाली कराया गया. हादसे की वजह से दुबई एयरपोर्ट से जाने वाली सभी उड़ानों में देरी हो रही है. एयरपोर्ट को चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी:
संयुक्त अरब अमीरात - 8002111
ब्रिटेन - 00442034508853
अमेरिका - 0018113502081
The moment #EK521 came to a halt at DXB after landing from India. Appears to show one engine parted with aircraft⚠ pic.twitter.com/kSd4PtTGKe
— Flight Alerts ⚠ (@FlightAlerts777) August 3, 2016
Emirates aircraft which made emergency landing at Dubai airport today. all passengers safe. (Source: Mumbai Airport) pic.twitter.com/0D4eSXi3Y9
— ANI (@ANI_news) August 3, 2016