scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सेना और बलूची हमलावरों के बीच मुठभेड़, 5 जवानों की मौत

पाकिस्तान के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि केच जिले के बुलेदा इलाके में बलूची हमलावरों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर IED से हमला कर दिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सेना और बलूची हमलावरों के बीच मुठभेड़ हो गई (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी सेना और बलूची हमलावरों के बीच मुठभेड़ हो गई (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना और बलूची हमलावरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पाकिस्तानी सेना के 5 जवानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बलूची हमलावरों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें जवानों ने तीन आतंकी ढेर कर दिए.

Advertisement

पाकिस्तान के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि केच जिले के बुलेदा इलाके में बलूची हमलावरों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर IED से हमला कर दिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया. लिहाजा बलूची हमलावरों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन हमलावरों को मार गिराया.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमले के दौरान मारे गए सैनिकों की पहचान सिपाही टीपू रज्जाक (23), सिपाही सनी शौकत (24), सिपाही शफी उल्लाह (23), लांस नायक तारिक अली (25) और सिपाही मुहम्मद तारिक खान (25) के रूप में हुई है.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया मामलों की विंग ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में 2 अलग-अलग अभियानों में मुठभेड़ हुई. इसमें कुल चार आतंकवादी मारे गए हैं. आईएसपीआर के मुताबिक सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले में स्थित मीर अली और डेरा इस्माइल खान के कुलाची इलाके में ऑपरेशन चलाया. उत्तरी वजीरिस्तान ऑपरेशन के दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. 

Advertisement

सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 2023 में 789 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में 1,524 की मौत हुई जबकि 1,463 घायल हुए. ये 6 साल का उच्चतम रिकॉर्ड है.

Live TV

Advertisement
Advertisement