ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने रविवार को कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर खास देशों द्वारा अपनाई गई दोहरी नीतियां बंद होनी चाहिए. प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जारिफ ने साइप्रस के विदेश मंत्री आयोनिस कसौलीडेज के साथ यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की.
फ्रांस में हाल में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए जारिफ ने कहा कि दुनिया को वैश्विक सहमति के आधार पर एक व्यापक कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ईरान ने पेरिस की घटनाओं की तत्काल निंदा इसलिए की, क्योंकि हिंसा और इस्लाम के बीच कोई संबंध नहीं है.
जारिफ ने कहा कि कसौलीडेज के साथ उनकी बातचीत ईरान और साइप्रस के बीच सुरक्षा सहयोग और क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ाई पर केंद्रित रही. जारिफ ने कहा, 'सीरिया और लेबनान का पड़ोसी साइप्रस दोनों अरब देशों के समक्ष खड़े संकट को समाप्त करने में एक सकारात्मक भूमिका अदा कर सकता है.'
कसौलीडेज ने ईरान को एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शक्ति करार दिया और कहा कि यह क्षेत्र में शांति स्थापना में मददगार हो सकता है. कसौलीडेज अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी, संसद के अध्यक्ष अली लारिजानी तथा अन्य शीर्ष ईरानी अधिकारियों से भी मुलाकात करने वाले हैं.
इनपुट-IANS