scorecardresearch
 

आतंकवाद पर दोहरा रवैया बंद हो: ईरान

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने रविवार को कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर खास देशों द्वारा अपनाई गई दोहरी नीतियां बंद होनी चाहिए. प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जारिफ ने साइप्रस के विदेश मंत्री आयोनिस कसौलीडेज के साथ यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की.

Advertisement
X

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने रविवार को कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर खास देशों द्वारा अपनाई गई दोहरी नीतियां बंद होनी चाहिए. प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जारिफ ने साइप्रस के विदेश मंत्री आयोनिस कसौलीडेज के साथ यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की.

Advertisement

फ्रांस में हाल में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए जारिफ ने कहा कि दुनिया को वैश्विक सहमति के आधार पर एक व्यापक कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ईरान ने पेरिस की घटनाओं की तत्काल निंदा इसलिए की, क्योंकि हिंसा और इस्लाम के बीच कोई संबंध नहीं है.

जारिफ ने कहा कि कसौलीडेज के साथ उनकी बातचीत ईरान और साइप्रस के बीच सुरक्षा सहयोग और क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ाई पर केंद्रित रही. जारिफ ने कहा, 'सीरिया और लेबनान का पड़ोसी साइप्रस दोनों अरब देशों के समक्ष खड़े संकट को समाप्त करने में एक सकारात्मक भूमिका अदा कर सकता है.'

कसौलीडेज ने ईरान को एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शक्ति करार दिया और कहा कि यह क्षेत्र में शांति स्थापना में मददगार हो सकता है. कसौलीडेज अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी, संसद के अध्यक्ष अली लारिजानी तथा अन्य शीर्ष ईरानी अधिकारियों से भी मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement