scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने योग में दिलचस्पी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान उपवास पर रहने के बाद भी ऊर्जावान रहने पर उनकी ‘ऊर्जा और जोश’ से प्रभावित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने योग में अपनी रुचि प्रकट की है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान उपवास पर रहने के बाद भी ऊर्जावान रहने पर उनकी ‘ऊर्जा और जोश’ से प्रभावित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने योग में अपनी रुचि प्रकट की है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट हाउस में योग शुरू करने में अमेरिका की पहली महिला की अहम भूमिका रही है जबकि ओबामा ने जब सोमवार को व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में मोदी के सम्मान में भोज दिया तो वह मोदी की ऊर्जा और जोश से बेहद प्रभावित नजर आए.

दक्षिण एवं मध्य एशिया के मामलों की प्रभारी सहायक विदेश मंत्री निशा देशाई बिस्वाल ने कहा, ‘उन्होंने इस बात पर मजाक किया कि बाकी लोग तो खा रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री उपवास पर हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ गुनगुना पानी पीकर जिस ऊर्जा एवं जोश से इतने व्यस्त कार्यक्रम को पूरा कर पा रहे थे, उसकी राष्ट्रपति ने सराहना की.’

बिस्वाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘राष्ट्रपति ने योग के बारे में चर्चा में रूचि भी दिखाई. बातचीत के दौरान कुछ ऐसे व्यक्तिगत एवं मानवीय क्षण भी थे.’ नियमित योग करने वाले मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में आह्वान किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा की जाए. उनके इस आह्वान का कई देशों ने समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement