अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का सस्पेंस लंबा चलने वाला है. चार राज्यों में अभी भी मतपत्रों की गिनती जारी है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लगातार बढ़त बना रखी है लेकिन बचे हुए राज्यों के परिणाम पासा पलट भी सकते हैं क्योंकि दोनों ही उम्मीदवारों के बीच वोटों की मार्जिन बहुत ही कम है.
ट्रंप खेमा चुनावी लड़ाई को कोर्ट भी ले जा चुका है वहीं दूसरी ओर उनकी तरफ से लगातार चुनावी प्रक्रिया में फ्रॉड किए जाने के दावे किए जा रहे हैं. यही नहीं ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने भी चुनाव में फ्रॉड को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं. अपने एक ट्वीट में एरिक ने दावा किया है, "223,000 से अधिक मेल-इन मतपत्रों को नेवादा में गलत पते पर भेजा गया."
वहीं एक अन्य ट्वीट में एरिक लिखते हैं, "पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, नेवादा, जॉर्जिया और विस्कॉन्सिन में काफी भारी संख्या में फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं. कृपया व्यक्तिगत अनुभवों को रिपोर्ट करें. कृपया सभी फैक्ट और सबूत रखें. चोरी बंद करो."
🚨🚨🚨 The amount of FRAUD being reported in Pennsylvania, Michigan, Nevada, Georgia and Wisconsin is unreal. Please report personal experiences. Please have all facts and evidence. #StopTheSteal pic.twitter.com/leJJh2XhXd
— Eric Trump (@EricTrump) November 5, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कानूनी लड़ाई के मद्देनजर अमेरिकी लोगों से एक बार फिर आर्थिक मदद की अपील की. बाइडेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं कि देश भर में हर आखिरी वोट को गिना जाए- और इसे करने के लिए हमें आपकी सहायता की आवश्यकता है. हमारे चुनाव संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए बिडेन फाइट फंड में योगदान करें."
We’re fighting to ensure every last vote is counted across the country — and we need your help to do it. Chip in to the Biden Fight Fund to fuel our election protection efforts: https://t.co/VsuxvtqAFa
— Joe Biden (@JoeBiden) November 5, 2020
बुधवार को शुरू किया था फंड रेजर कैंपेन
बुधवार को मतगणना की प्रक्रिया से नाराज ट्रंप खेमे द्वारा चुनाव की लड़ाई कोर्ट में ले जाने की संभावना को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने आर्थिक मदद के लिए फंड रेजर कैंपेन का ऐलान किया था. अपने ट्वीट में बाइडेन ने लिखा था, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक वोट की गणना की जाए, हम अब तक का सबसे बड़ा चुनावी सुरक्षा प्रयास स्थापित कर रहे हैं. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव के परिणामों का फैसला नहीं कर सकते- अमेरिकी लोग करते हैं. नए बिडेन फाइट फंड को ताकत देने के लिए सहयोग करें."
जो बाइडेन की सहयोगी और उपराष्ट्रपति पद की दावेदार कमला हैरिस ने भी अमेरिकी नागरिकों से बिडेन फाइट फंड में 5 यूएस डॉलर देने की अपील की थी. कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा था, "कल रात, ट्रंप ने सभी वोटों को गिनने से रोकने के लिए अदालत में जाने की धमकी दी- लेकिन वापस लड़ने के लिए हमारा अभियान तैयार है. हमारा काम हफ्तों तक चल सकता है, और हमें आपकी मदद की जरूरत है. क्या आप आज बाइडेन फाइट फंड में 5 डॉलर दान कर सकते हैं?"