scorecardresearch
 

'ट्रंप के खिलाफ कुछ नहीं किया तो यूरोप को कुचल दिया जाएगा', शपथ ग्रहण से पहले बोले फ्रांस के PM

अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. कई दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर होगा. अमेरिका में कड़कड़ाती ठंड की वजह से संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप.
डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर दुनियाभर की नजर है. इससे पहले दुनिया के तमाम नेता इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच, फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्रंप की शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को कहा कि अगर फ्रांस और यूरोप डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का मुकाबला करने के लिए कुछ नहीं करते हैं तो उन पर हावी होने, कुचले जाने और हाशिए पर जाने का खतरा है।

Advertisement

क्या बोले फ्रांस के पीएम

फ्रांस के पीएम ने कहा, 'राष्ट्रपति के उद्घाटन के साथ ने एक ऐसी राजनीति पर फैसला लिया है जो अविश्वसनीय रूप से हावी है… अगर हम कुछ नहीं करते हैं तो हम पर प्रभुत्व स्थापित किया जाएगा, हमें कुचल दिया जाएगा, हम हाशिए पर डाल दिया जाएगा. आगे की राह फ्रांस और यूरोप के लोगों पर निर्भर है.'

बता दें कि अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. कई दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर होगा. अमेरिका में कड़कड़ाती ठंड की वजह से संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले बाइडेन का बड़ा फैसला, डॉक्टर फाउची समेत इन लोगों को दी 'माफी'

Advertisement

ये दिग्गज शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल होने जा रही हैं. इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे. इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें: गुजरात: 4.30 कैरेट लैब ग्रोन डायमंड में तैयार हुई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर, कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपतियों की शपथ में सिर्फ 35 शब्द होते हैं. राष्ट्रपति शपथ लेते हुए कहेंगे कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement