scorecardresearch
 

यूरोपीय संघ 40,000 प्रवासियों के पुनर्वास पर सहमत

यूरोपीय संघ के नेताओं ने ग्रीस तथा इटली में शरण लेने वाले हजारों प्रवासियों के पुनार्वास पर सहमति बना ली है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूरोपीय संघ के नेताओं ने ग्रीस तथा इटली में शरण लेने वाले हजारों प्रवासियों के पुनार्वास पर सहमति बना ली है. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में गुरुवार देर रात वार्ता का आयोजन हुआ, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि 40,000 लोगों का यूरोपीय संघ के विभिन्न देशों में अगले दो साल में पुनर्वास किया जाएगा.

Advertisement

जुलाई के अंत तक तैयार हो जाएगी योजना
टस्क ने संवाददाताओं से कहा, 'नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि इटली तथा ग्रीस में शरण लेने वाले 40,000 जरूरतमंद लोगों का पुनर्वास यूरोपीय संघ के अन्य देशों में किया जाएगा. इससे संबंधित योजना को आंतरिक मंत्री जुलाई के अंत में एक निर्धारित रूप देंगे.'

प्रवासियों की तादाद में हो रहा इजाफा
लीबिया के तट से भूमध्यसागर के जरिये यात्रा कर यूरोप पहुंचने वालों की तादाद बढ़ रही है. मध्य-पूर्व के देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी बाल्कन द्वीप के जरिये भी यूरोप के पूर्वी हिस्से में पहुंच रहे हैं.

लीबिया से सटे समुद्री तट पर इस साल अप्रैल में एक जहाज के डूब जाने की घटना में सैकड़ों लोगों की मौत को देखते हुए यूरोपीय संघ के नेताओं ने प्रवासियों के संकट का दीर्घकालिक समाधान निकालने का संकल्प किया.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement