यूरोपीय संघ ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला बीमारी से निपटने के लिए सहायता राशि को लगभग दोगुना बढ़ाकर एक अरब यूरो यानी करीब 78 अरब रुपये कर दिया है.
28 देशों वाले संघ के राष्ट्र और शासन प्रमुखों ने शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रसेल्स शहर में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में इस कदम पर सहमति जताई.
एक संयुक्त बयान में कहा गया कि यूरोपीय संघ राष्ट्रों ने बैठक में इबोला महामारी से पीड़ित लोगों को तत्काल आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने और इस वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए की जारी कोशिशों का समर्थन करने का फैसला किया है.
संघ की ओर से लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी में चिकित्सा स्टाफ और सुविधाओं के लिए करीब पौने पांच अरब रुपये की सहायता दी जाएगी. इन देशों में इबोला से 4,900 लोगों की मौत हो चुकी है.
वित्तीय सहायता के अलावा यूरोपीय संघ प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा और सहायक स्टाफ की तैनाती बढ़ाने पर भी सहमत हुआ.
-इनपुट भाषा से