फ्रांस की राजधानी पेरिस में रेलवे लाइन के पास द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बम मिला है. इस घटना से यूरोप के कई देशों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी यूरोस्टार ट्रेनें तक रोक दीं.
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का ये बम फ्रांस की राजधानी पेरिस के व्यस्त गारे डू नॉर्ड स्टेशन की पटरियों के पास मिला है. यह बम उस समय किसी वजह से नहीं फट पाया होगा. बम की जानकारी मिलने के बाद लंदन से पेरिस की तरफ जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी गईं.
यात्रा स्थगित करने का आग्रह
फ्रांस की राष्ट्रीय ट्रेन ऑपरेटर सर्विस SNCF ने एक बयान में कहा,'पुलिस के कहने पर आने-जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है.' फ्रांस के परिवहन मंत्री फिलिप टैबरोट ने कहा कि पूरे दिन यातायात बुरी तरह प्रभावित. उन्होंने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने का आग्रह किया है.
मिट्टी हटाने का चल रहा था काम
बताया जा रहा है कि बम के बारे में सुबह करीब 4 बजे के आसपास पता चला, जब सीन-सेंट-डेनिस इलाके में पटरियों के पास मिट्टी हटाने का काम चल रहा था. इसके बाद घटनास्थल पर माइनस्वीपर्स भेजे गए. बम को हटाने का काम अब भी जारी है.
किस जगह पर मिला बम?
बता दें कि जिस जगह (गारे डू नॉर्ड) पर बम मिला है. वह यूरोपीय ट्रेन रूट का केंद्र है. यह फ्रांस के उत्तर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों जैसे यूरोपीय संघ की राजधानी ब्रुसेल्स और नीदरलैंड्स के साथ-साथ पेरिस के मुख्य एयरपोर्ट जाने का रास्ता भी है.