महिलाओं से होने वाले अपराध सिर्फ भारत का सच नहीं हैं. दुनिया के सबसे विकसित कहे जाने वाले देश अमेरिका में हर 5 में से एक महिला अपनी जिंदगी में एक-न-एक बार रेप की शिकार होती है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें आधी से ज्यादा अमेरिकी महिलाएं 18 साल की उम्र से पहले ही रेप की शिकार हो चुकी होती हैं. व्हाइट हाउस की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
आम तौर पर परिचित ही होते हैं हमलावर
बुधवार को जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक, बलात्कार की शिकार होने वाली ज्यादातर
महिलाएं अपने परिचितों का ही शिकार बनीं. अमेरिका में सभी वर्गो, नस्लों और देशों की
महिलाओं को निशाना बनाया जाता है लेकिन कुछ महिलाएं दूसरों मुकाबले ऐसे हमलों की ज्यादा
शिकार होती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 33.5 फीसदी बहुनस्लीय महिलाओं से बलात्कार किया गया जबकि अमेरिकी-भारतीय मूल और अलास्का नेटिव 27 फीसदी महिलाओं को हवस का शिकार बनाया. इसके अलावा 15 फीसदी हिस्पैनिक, 22 फीसदी अश्वेत और 19 फीसदी श्वेत महिलाएं इस प्रकार के हमलों की जद में आईं.
16 लाख पुरुष भी हुए यौन हमले के शिकार
रिपोर्ट बताती है कि करीब 2 करोड़ 20 लाख अमेरिकी महिलाओं और 16 लाख पुरुषों को अपनी
जिंदगी में बलात्कार का शिकार होना पड़ा है. व्हाइट हाउस काउंसिल की राष्ट्रपति बराक ओबामा
की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट स्तर की बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने यह रिपोर्ट जारी
की.
कॉलेज-यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा हो रहे रेप
बाद में ओबामा ने प्रेजीडेंशियल मैमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए जिसमें छात्राओं को यौन हमलों से
बचाने के लिए एक कार्यकाल के गठन का प्रावधान है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हर 5 में से
एक छात्रा यौन शोषण का शिकार होती है जबकि 8 में एक मामला ही दर्ज हो पाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमेरिका के कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में महिलाएं बलात्कार या यौन शोषण के मामलों की ज्यादा शिकार हो रही हैं.' इसका खतरनाक असर यह होता है कि महिलाएं अवसाद, ड्रग्स की लत, और बड़े पैमाने पर शारीरिक बीमारियों जैसे डायबिटीज और दर्द के शिकार हो जाती हैं.
सीरियल अपराधी होते हैं हमलावर
रिपोर्ट के मुताबिक कैंपस में यौन उत्पीड़न की घटनाओं को शराब और ड्रग्स के सेवन से बढ़ावा
मिलता है, जो पीड़ितों को अशक्त बना देते हैं. यौन हमले करने वाले अकसर सीरियल अपराधी
होते हैं. वे एक के बाद एक शिकार तलाशते हैं.
एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह पाया गया कि कॉलेज के 7 फीसदी पुरुषों ने रेप की कोशिश को स्वीकार किया और उनमें से 63 फीसदी ने माना कि उन्होंने औसतन 6 बार ऐसा करने की कोशिश की.