scorecardresearch
 

'हमास के सारे आतंकी हमारे लिए अब मुर्दा हैं', नेतन्याहू ने खींच दी रेड लाइन, बताया कहां जाकर खत्म होगी जंग

Hamas vs Israel: हमास के विनाशकारी हमले के बाद अब इजरायल गाजा पट्टी में स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त हमले कर रहा है. इस बीच अमेरिका सहित कई वैश्विक महाशक्तियां इजरायल की मदद के लिए आगे आई हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दो टूक कहा है कि हमास का नामोनिशां मिटा देंगे.

Advertisement
X
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजरायल में घुसकर हमला किया तो हर कोई हैरान रह गया.अत्याधुनिक सेना, तकनीक और हथियारों से लैस इजरायल को भी इस हमले की उम्मीद नहीं थी. इसके बाद इजरायल की तरफ से जो जवाबी कार्रवाई की जा रही है उसमें हमास के कई ठिकाने अभी तक ध्वस्त हो गए हैं. हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग लगातार छठे दिन भी जारी है. 

Advertisement

इजरायल ने कहा है कि हमास को हम जड़ से मिटा देंगे. इजरायल द्वारा गाजा पट्टी (हमास के कब्जे वाला इलाका) पर रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों द्वारा हमला किया जा रहा है. यह युद्ध कब रूकेगा, यह अभी कोई नहीं जानता लेकिन जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ रहा है तो हथियारों का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है और अन्य वैश्विक शक्तियां भी इजरायल की मदद के लिए आगे आ रही हैं जिससे युद्ध के और विनाशक होने की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: हमास का साथ देने उतरेंगे ये देश? महायुद्ध में बदल सकती है इजरायल-फिलीस्तीन की जंग 

अमेरिका सहित ये देश मदद को आए आगे

अमेरिका ने मदद के तौर पर आधुनिक खतरनाक हथियार और गोला-बारूद से लैस एक विमान इजरायल भेजा है.एक खेप अमेरिका से इजरायल पहुंच गई है जबकि दूसरी पहुंचने वाली है.अमेरिका ने हथियार भेजे हैं उसमें सहायता विमानों के 8 स्क्वाड्रन और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (सीजी 60), मिसाइल विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) और आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल भी शामिल हैं.

Advertisement

 ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी इजरायल का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं.  जर्मनी ने तो दो कदम आगे बढ़कर ऐलान कर दिया है कि गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला करने के लिए इज़रायल को अपने 2 हेरॉन टीपी लड़ाकू ड्रोन  देगा. गौर करने वाली बात ये है कि जर्मनी ने ये ड्रोन रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को नहीं दिए थे. 

ये भी पढ़ें:  हमास के Rockets ने बरपाया कहर, इजरायल के अश्कलोन शहर से सामने आईं रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें

नेतन्याहू का बड़ा बयान

इन सबके बीच अब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक लाइन खींचते हुए साफ कर दिया है कि यह जंग कहां जाकर खत्म होगी. उन्होंने दो टूक कहा है कि हमास के सारे लड़ाके अब हमारे लिए मुर्दा हैं और हमास को जड़ से खत्म कर देंगे. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम सभी मोर्चों पर अपनी पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. हम आक्रामक हो गए - हमास का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए मुर्दा है. हमास आईएसआईएस है, और इसे वैसे ही कुचल दिया जाएगा और खत्म कर दिया जाएगा जैसे दुनिया ने आईएसआईएस को कुचल दिया और खत्म कर दिया.' नेतन्याहू ने इस बयान के जरिए साफ कर दिया है कि युद्ध अभी और चलेगा और हमास के खात्मे तक तो यह रूकने वाला नहीं है.

Advertisement

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि मैंने इजरायल की सेना में 47 साल तक सेवा दी लेकिन ऐसी घटना के बारे में पहले कभी नहीं सोचा.योव गैलेंट ने कहा, 'मैंने 47 वर्षों तक एक सैनिक और सेनानी के रूप में इज़रायल की सेवा की है, मैंने कई मुश्किल हालात देखें हैं लेकिन मैंने ऐसी घटना कभी नहीं देखी. बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, लोगों को जला दिया गया जो एक बर्बर कृत्य है. यहूदी लोगों ने 1945 के बाद से कभी ऐसी घटना नहीं देखी थी.'

ये भी पढ़ें: Israeli Weapons in India: भारत के पास भी हैं 11 इजरायली हथियार, बालाकोट से लेकर एंटी-टेरर ऑपरेशन तक हुए इस्तेमाल

विश्वभर से अपने मुल्क लौट रहे हैं इजरायली नागरिक

इस बीच हमास के बर्बर हमले के बाद विश्वभर में मौजूद इजरायली नागरिक अपने देश लौटने लगे हैं. ये लोग अब बंदूक थामकर इजरायली सेना की तरफ से हमास के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतरने को आतुर हैं. भारत के पुष्कर (राजस्थान) में रुके इजरायलियो के मन में हमास को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. इस बार इजरायल के लोग हमास के साथ फाइनल चाहते है आर पार की लड़ाई चाहते हैं. कई  इजराइलियो ने यह तक कह दिया अपने देश पहुंचते ही वह युद्ध करने चले जाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement