scorecardresearch
 

'मुझे हराने के लिए सब साथ आए, सबका जनाजा एक साथ निकलेगा', शहबाज सरकार पर बिफरे इमरान

इमरान खान ने कहा कि ये लोग (शहबाज सरकार) कभी भी पाकिस्तान के लोगों के लिए आवाज नहीं उठाएंगे क्योंकि वे पश्चिम के गुलाम हैं और पैसे की पूजा करते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वे (अमेरिकी) जानते हैं कि इमरान खान उन्हें कभी भी पाकिस्तान के लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने देंगे, इसलिए उन्होंने यहां यह सरकार थोपी है.

Advertisement
X
स्वाबी में जनसभा को संबोधित करते इमरान खान. फोटो-PTI
स्वाबी में जनसभा को संबोधित करते इमरान खान. फोटो-PTI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुलामों का सम्मान कोई नहीं करता: इमरान खान
  • इमरान ने कहा- सरकार के तीन बड़े नेता पैसे की पूजा करते हैं
  • पीटीआई की एक ही मांग है कि जल्द चुनाव हो: इमरान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को शहबाज सरकार पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि मुझे हराने के लिए सब एक साथ हो गए, सबका जनाजा एक साथ निकलेगा. इमरान ने ने आज स्वाबी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही उस जहर के नाम का खुलासा करुंगा जिसका इस्तेमाल संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के पूर्व निदेशक डॉ मुहम्मद रिजवान को मारने के लिए किया गया था.

Advertisement

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष ने कहा कि एफआईए को पहले ही मिटा दिया गया है. जो अधिकारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे थे, वे मारे गए जबकि एक अन्य अधिकारी अपने जीवन और मौत से जंग लड़ रहा है. 

इमरान खान ने कहा कि जब जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सरकार छोड़ी, तो नवाज शरीफ ने एमक्यूएम के साथ समझौता किया. एमक्यूएम के खिलाफ एक अभियान शुरू होने के बाद पार्टी ने पुलिस कर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया, जिसके कारण सिंध पुलिस अभी भी स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पा रही है. 

इमरान खान ने कहा कि एक हत्यारे को एफआईए का चीफ बनाया गया है. उसका भी अंत वही होगा जो एमक्यूएम ने ऑपरेशन के बाद पुलिस के साथ किया था. 

Advertisement

इमरान खान ने लोगों को मार्च पर निकलने का न्योता दिया

सत्ता से बेदखल होने के बाद से पीटीआई अध्यक्ष कराची, मियांवाली, लाहौर, पेशावर, सियालकोट और फैसलाबाद सहित विभिन्न शहरों में जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो इस्लामाबाद में जनसभा में मेरे साथ शामिल नहीं हो सकते हैं, उन्हें स्वाबी में बाहर आना चाहिए और शहबाज सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए. उन्होंने दोहराया कि सभी पाकिस्तानियों का एजेंडा गुलामी ना मंजूर (गुलामी के लिए नहीं) होना चाहिए.

गुलामों का सम्मान कोई नहीं करता: इमरान खान

इमरान खान ने कहा कि एक वक्त पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी युद्ध में भाग लिया. खान ने कहा कि 80,000 पाकिस्तानियों जिनमें से अधिकांश कबायली क्षेत्रों के लोग थे, उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया लेकिन किसी ने भी उनके बलिदान को स्वीकार नहीं किया. इमरान ने कहा कि कोई भी गुलामों का सम्मान नहीं करता है, इसलिए हमें हर कीमत पर स्वीकार करना चाहिए कि शहबाज सरकार एक विदेशी साजिश के माध्यम से पाकिस्तान के लोगों पर थोपी गई है.

इमरान ने कहा कि शहबाज सरकार और विदेशी साजिशकर्ताओं को यह संदेश देने की जरूरत है कि हम शासन परिवर्तन को स्वीकार नहीं करते हैं

इमरान ने कहा- गठबंधन सरकार के तीन बड़े नेता पैसे की पूजा करते हैं

Advertisement

इमरान खान ने गठबंधन सरकार के तीन बड़े नेताओं के बारे में कहा कि 10 साल तक के लिए जब आसिफ अली जरदारी, नवाज शरीफ और फजलुर रहमान सत्ता में थे तब पाकिस्तान में 400 अमेरिकी ड्रोन हमले हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन तीनों नेताओं ने ड्रोन हमलों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई, जिसके कारण कई निर्दोष लोगों की जान चली गई.

पीटीआई की एक ही मांग है कि जल्द चुनाव हो: इमरान

इमरान खान ने कहा कि हमारी केवल एक मांग है कि जल्द चुनाव हो, क्योंकि सभी ने इमरान खान को हराने के लिए हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई जानता है कि 'टर्नकोट' कौन है लेकिन पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) को यह समझ में नहीं आता है.

उन्होंने आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, "ईसीपी दलबदलुओं को बचाने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा कि फैसलाबाद में उनकी पिछली जनसभा के दौरान लोगों ने उनसे वादा किया था कि अगला आम चुनाव एक भी दलबदलू नहीं जीतेगा.

 

Advertisement
Advertisement