बांग्लादेश में 6 दिन के अंदर दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस बार हमलावरों ने राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर दूर शोलकिया ईदगाह को अपना निशाना बनाया है. यह ईदगाह बेहद खास माना जाता है. पेश है शोलकिया ईदगाह से जुड़ी खास बातें.
1. बांग्लादेश की सबसे बड़ी ईदगाह. ईद-उल-फितर पर सबसे ज्यादा लोग इकट्ठा होकर यहां नमाज अदा करते हैं.
2. हर साल तकरीबन 4 लाख लोग यहां ईद के मौके पर नमाज पढ़ते हैं.
3. यह ईदगाह नारोसुंडा नदी के किनारे है और 7 एकड़ में फैला हुआ है.
पढ़ें: बांग्लादेश में ईद की नमाज के दौरान फेंके बम
4. इस ईदगाह के अंदर जाने के लिए एक, दो नहीं बल्कि 28 एंट्री गेट हैं.
5. शोलकिया ईदगाह में पहली बार सन् 1828 में नमाज अदा की गई थी. इस नमाज का आयोजन सैयद अहमद नाम के मुस्लिम धर्मगुरु ने किया था.