अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम होगा TRUTH Social. इसका मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के पास होगा. इसके अलावा ये ग्रुप वीडियो ऑन डिमांड सर्विस भी शुरू करने पर विचार कर रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को TRUTH Social लॉन्च करने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए इसका बीटा संस्करण नवंबर में उपलब्ध होगा.
ट्विटर पर मौजूद तालिबान
ट्रंप ने कहा, हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी है. वहीं, आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया है. यह अस्वीकार्य है
चुनाव बाद फैली हिंसा के बाद सस्पेंड हो गया था ट्रंप का अकाउंट
अमेरिका में चुनाव के बाद बड़े स्तर पर हिंसा फैली थी. इस चुनाव में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपने समर्थकों से व्हाइट हाउस पर इकट्ठा होने की अपील की थी. इसके बाद ट्विटर और फेसबुक ने ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था.