इराक में फंसे भारतीय लोगों के परिजनों की सांस अटकी है. लोगों को सुरक्षित निकालने की सरकार की ओर से कोशिश जारी है. 'आज तक' के पास इन लोगों की एक्सक्लूसिव तस्वीर मौजूद है.
एक कमरे में सहमे भारतीयों (नीचे) की ये तस्वीर बसरा की है. बसरा में कुल 800 भारतीय काम करते हैं.
कंपनी मालिकों पर आरोप है कि इन्होंने भारतीय कामगारों का पासपोर्ट जब्त कर लिया है.
मोसुल में फंसे भारतीयों (नीचे) की ये पहली तस्वीर है. यहां जिंदगी की जद्दोजहद जारी है.मोसुल में हालात कैसे हैं. धमाके की ये तस्वीर इसकी बानगी पेश कर रही है.
मोसुल में भारतीयों की ये तस्वीर 12 जून से पहले ही है. आईएसआईएस के आतंक से पहले भारतीय यहां क्रिकेट खेल रहे थे.