scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे चीनी सेना के जनरल

सीमा पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जनरल अगले महीने भारत आने वाले हैं. बीते एक दशक में चीन की सेना के शीर्ष स्तर के किसी अधि‍कारी की यह पहली भारत यात्रा होगी.

Advertisement
X
एक दशक बाद भारत दौरे पर सीएमसी के वाइस चेयरमैन
एक दशक बाद भारत दौरे पर सीएमसी के वाइस चेयरमैन

सीमा पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जनरल अगले महीने भारत आने वाले हैं. बीते एक दशक में चीन की सेना के शीर्ष स्तर के किसी अधि‍कारी की यह पहली भारत यात्रा होगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, लिबरेशन आर्मी की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के वाइस चेयरमैन फैन चैंगलॉन्ग की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों और सैन्य समझौतों को बढ़ावा मिलेगा. इस दौरे को बीजिंग भारत-चीन के बीच महत्वपूर्ण मान रहा है. सीएमसी को चीन की सेना के संबंध में निर्णय लेने वाला सबसे शक्ति‍शाली अंग माना जाता है.

सीएमसी की अध्यक्षता खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग करते हैं, जबकि दो वाइस चेयरमैन के तौर पर लिबरेशन आर्मी के शीर्ष जनरल और वायुसेना के कमांडर होते हैं. इससे पहले 2004 में सीएमसी के वाइस चेयरमैन जनरल काओ गैंगचुआन भारत आए थे. वह उस दौरान चीन के रक्षा मंत्री भी थे.

जाहिर तौर पर जनरल फैन की यात्रा के दौरान दोनों मुल्कों के बीच सीमा पर मची खींचातानी का मुद्दा उठेगा, वहीं यह यात्रा ऐसे समय भी होगी, जब इसी हफ्ते भारत-चीन का दक्षिण-पश्चिम चीन में वार्षिक रक्षा अभ्यास का पांचवां चरण शुरू होने वाला है.

Advertisement
Advertisement