अमेरिका में 40 साल पुरानी बिल्डिंग देखते ही देखते महज पांच सेकेंड के भीतर जमींदोज हो गई . जॉर्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में मौजूद इस इमारत में 19 फ्लोर थे.
एक्सपर्ट की मौजूदगी में इस होटल को डायनामाइट की मदद से तोड़ा गया है. पूरे ऐहतियात और तकनीक के साथ इस काम को अंजाम दिया गया. पूरी बिल्डिंग गिर गई, लेकिन आसपास की इमारतों को नुकसान नहीं पहुंचा. जब इस काम को अंजाम दिया जा रहा था उस दौरान वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी. हेलिकॉप्टर से भी इस मंजर को रिकॉर्ड किया गया.
इसी साल जनवरी में अटलांटा के बाल स्वास्थ सेवा संस्थान ने इस बिल्डिंग को खरीदा था.