scorecardresearch
 

ज्यादा बच्‍चे पैदा करो, इनाम पाओ: निर्वासित तिब्‍बत सरकार

आधी सदी से ज्‍यादा वक्‍त से अपनी जमीन से बेदखल तिब्‍बती लोगों के सामने ‘पहचान का संकट’ है. इससे पार पाने के लिए अब तिब्बत की निर्वासित सरकार ने समुदाय के सामने उत्पन्न इस संकट से पार पाने का मंत्र ढूंढ निकाला है.

Advertisement
X
लोब्सांग सांगेय
लोब्सांग सांगेय

आधी सदी से ज्‍यादा वक्‍त से अपनी जमीन से बेदखल तिब्‍बती लोगों के सामने ‘पहचान का संकट’ है. इससे पार पाने के लिए अब तिब्बत की निर्वासित सरकार ने समुदाय के सामने उत्पन्न इस संकट से पार पाने का मंत्र ढूंढ निकाला है. निर्वासित सरकार ने तिब्बतियों को ज्यादा संख्या में बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया है और वह तीसरा बच्चा पैदा करने वाले जोड़ों को इनाम देने पर भी विचार कर रही है.

Advertisement

तिब्बतियों के राजनीतिक नेता लोब्सांग सांगेय ने कहा कि उनकी सरकार जिसे अभी तक किसी भी देश की सरकार ने मान्यता नहीं दी है, इस प्रयास की रूपरेखा और वित्तीय जटिलताओं पर विमर्श कर रही है. उन्होंने कहा कि निर्वासित तिब्बतियों में से 90,000 भारत में रह रहे हैं और 60 हजार दुनिया के अन्य हिस्सों में हैं.

सांगेय ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘हमारे पास कोई नीति नहीं है. हम तिब्बतियों को और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. हम यह भी विचार कर रहे हैं कि तीसरे बच्चे की इच्छा को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इस पर कुछ समय से विचार किया जा रहा है. अब हम इस बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है.’

हावर्ड से पढ़े अध्येता सांगेय ने कहा, ‘असल में हम स्वास्थ्य से संबंधित, शिक्षा से संबंधित कुछ प्रोत्साहन देने पर भी विचार कर रहे हैं. हमने अभी तक इसके प्रकार पर कुछ तय नहीं किया है. तीसरे बच्चे की स्थिति पर चर्चा की जा रही है. क्या हम उन्हें मुफ्त स्कूली शिक्षा और छात्रवृत्ति या स्वास्थ्य सुविधा या स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा में रियायत दे सकते हैं, इस पर विचार किया जा रहा है.’

Advertisement
Advertisement